सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में सफलता मिले इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए उप विकास आयुक्त मनीष कुमार की ओर से जिले में प्रोजेक्ट परख- पढ़ाई और खेल की शुरुआत की गई। उन्होने कहा कि अब हर शनिवार को सरकारी विद्यालयों में साप्ताहिक टेस्ट लिया जाएगा, जिसका प्रश्न पत्र जिला स्तर पर गठित कुशल शिक्षकों की टीम तैयार करेगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले के 50 बेस्ट शिक्षकों का एक पुल बनाने का निर्देश
उप विकास आयुक्त ने बुधवार को शिक्षा विभागीय पदाधिकारियों तथा सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ जिला सभागार में आहूत बैठक में सरकारी विद्यालयों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए जरूरी बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले के 50 बेस्ट शिक्षकों का एक पुल बनाने का निर्देश दिया। प्रारंभिक दौर में इसे 147 उच्च विद्यालयों के कक्षा 9, 10, 11 एवं 12 में शुरू किया जाना है। हालांकि, अगले शनिवार को आयोजित होने वाला साप्ताहिक टेस्ट अब सिर्फ 10वीं और 12वीं के कक्षाओं के लिए आयोजित होगी। जिला स्तर पर इस अभियान का गहन अनुश्रवण किया जाएगा।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया समेत सभी बीईईओ तथा शिक्षा विभागीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें। उन्होने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के परिणामों पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि इस प्रदर्शन को और आगे बढ़ाते हुए अगले वर्ष जिले को पांचवें से नंबर एक पायदान पर लाना है।
अभिभावकों को सिखाएंगे हस्ताक्षर करना
डीडीसी ने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। साप्ताहिक टेस्ट का रिजल्ट अगले सोमवार को देंगे, जिसके मार्क्सशीट पर माता-पिता का हस्ताक्षर बच्चे कराएंगे। अंगूठा लगाने वाले माता-पिता को भी इस प्रोजेक्ट के तहत हस्ताक्षर करना सिखाया जाएगा। खराब प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उनकी गलतियों से अवगत कराते हुए अच्छा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं, अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल के सुबह के प्रार्थना के समय विद्यालय स्तर से सम्मानित किया जाएगा। मौके पर उनके माता-पिता को भी आमंत्रित करेंगे। 15 अगस्त तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले बेस्ट 20 स्कूल तथा उनके बच्चों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय परिसर को रखें साफ
उप विकास आयुक्त ने कहा कि बच्चे जब विद्यालय परिसर में आएं तो वहां के वातावरण से भी उन्हें कुछ न कुछ सीख मिले। विद्यालय परिसर को साफ-स्वच्छ रखें तथा प्राचार्य एवं शिक्षक कम से कम एक-एक पौधा जरूर लगाएं। बच्चों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करें। बच्चों के शारीरिक, मानसिक प्रगति का ध्यान रखते हुए खेलकूद की गतिविधि से भी जोड़ें।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!