काेल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत काॅलेजाें व पीजी विभाग में कार्यरत शिक्षक विवि का पदाधिकारी नहीं बनना चाह रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केयू ने 21 मार्च काे विज्ञापन जारी कर प्राॅक्टर, डीएसडब्ल्यू, सीवीसी, सीसीडीसी व स्पाेर्ट इंचार्ज पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया था।
शिक्षकाें से 31 मार्च तक इन पदाें के लिए आवेदन करने काे कहा गया था। लेकिन निर्धारित तिथि तक किसी शिक्षक ने आवेदन नहीं किया। इसके बाद विवि ने एक सप्ताह के लिए पुन: आवेदन की तिथि काे विस्तारित किया। इसके बाद भी डीएसडब्ल्यू को छाेड़कर शेष चार पदाें के लिए काेई आवेदन विभाग काे नहीं प्राप्त हुआ। डीएसडब्ल्यू के लिए दो आवेदन आए थे। लेकिन जिन शिक्षकाें ने आवेदन किया था, वे संबंधित पद के लिए योग्य नहीं पाए गए। इन पांचाें पदाें के लिए विवि ने दूसरी बार आवेदन मांगा था। इससे पहले फरवरी-2023 में भी आवेदन मांगा गया था।
इसलिए शहर छोड़ चाईबासा नहीं जाना चाहते हैं शिक्षक
केयू ने पदाधिकारियों के जिन पदाें के लिए आवेदन मांगा था उन पदाें पर नियुक्ति की याेग्यता रखने वाले अधिकतर शिक्षक जमशेदपुर के काॅलेजाें में लंबे समय से पदस्थापित हैं और इनका घर भी जमशेदपुर में है। ऐसे में अगर वे पांचाें पदाें में से किसी के लिए आवेदन करते हैं और उनकी नियुक्ति हाे जाती हैं उन्हें जमशेदपुर छाेड़ हर दिन चाईबासा स्थित केयू मुख्यालय में बैठना पड़ेगा। काॅलेजाें में शिक्षक 3 से 4 पीरियड पढ़ाते हैं। जबकि अधिकारी के रूप में उन्हें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विवि में रूकना पड़ेगा।
जाे अतिरिक्त वित्तीय लाभ हाेगा वह जमशेदपुर से चाईबासा आने जाने में ही खर्च हाे जाएगा। ऐसे में शिक्षकाें काे काेई वित्तीय लाभ नहीं हाेगा। अधिकारी के रूप में उनकी जिम्मेदारी व जबावदेही बढ़ जाएगी। जबकि बताैर शिक्षक काेई क्लास लेने के अलावा काेई अन्य जवाबदेही नहीं है।
जिन पदाें पर हाेनी है नियुक्ति, वे विश्वविद्यालय स्तर के बड़े पद
काेल्हान विवि ने जिन पांच पदाें के लिए आवेदन आमंत्रित किया है उसमें प्राक्टर व डीएसडब्ल्यू जैसे महत्वपूर्ण पद हैं। प्राक्टर का पद ताे कुलपति, प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार के बाद सबसे महत्वपूर्ण पद माना जाता है। इसी प्रकार डीएसडब्ल्यू का पद भी महत्वपूर्ण पद है लेकिन इसके बाद भी इन पदाें पर केयू शिक्षक आरूढ़ नहीं हाेना चाह रहे हैं।
अब विवि प्रबंधन अपने स्तर से करेगा पदाधिकारियों की नियुक्ति
विवि के पांच अलग-अलग पदाें के लिए दाे बार आवेदन आमंत्रित किए गए थे। डीएसडब्ल्यू काे छाेड़ कर शेष चार पदाें के लिए कोई आवेदन नहीं आया। 2 शिक्षकों ने जिस पद के लिए आवेदन किया, वे उसकी याेग्यता के अनुकूल नहीं थे। ऐसे में अब विवि अपने स्तर से ही इन पदाें पर पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगा।
-डाॅ पीके पाणि, प्रवक्ता, केयू
पांच पदाधिकारियों का कार्यकाल 2022 में हाे चुका है पूरा
काेल्हान विवि से मिली जानकारी के अनुसार प्राॅक्टर, डीएसडब्ल्यू, सीवीसी, सीसीडीसी व स्पाेर्ट इंचार्ज पद पर जाे पदाधिकारी कार्यरत थे उनका कार्यकाल पिछले वर्ष ही पूरा हाे चुका है। ऐसे में इन्हें भरने के लिए विवि ने आवेदन आमंत्रित किया था। लेकिन दाे बार आवेदन आमंत्रित करने के बाद भी किसी शिक्षक द्वारा आवेदन नहीं किए जाने से कार्यकाल पूरा कर चुके अधिकारी ही सेवा दे रहे हैं। इन सभी पदाें पर नियुक्ति विवि के स्तर पर ही हाेती है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!