राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) जमशेदपुर का 73वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को एनएमएल प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी पटना के निदेशक डॉ टीएन सिंह थे। एनएमएल निदेशक डॉ अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण में एनएमएल के स्थापना वर्ष 1950 से लेकर अब तक देश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास में इसके योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ग्रीन ऊर्जा पर गहराई से काम करने की आवश्यकता
मुख्य अतिथि डाॅ टीएन सिंह ने कहा- लोक कल्याणकारी और पर्यावरण हितैषी तकनीक वक्त की जरूरत है। भारत के शोधार्थियों को ग्रीन ऊर्जा पर गहराई से काम करने की आवश्यकता है। आज छोटे-छोटे शहर में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या गहराती जा रही है। जीरो कार्बन उत्सर्जन, ई-वेस्ट मैनेजमेंट तथा प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण आज समय की मांग है।
अतः हम सबको मिलकर ग्रीन ऊर्जा-सौर ऊर्जा आदि के विकास और प्रयोग द्वारा भारत को आत्म- निर्भर बनाने की दिशा में गहनता से कार्य करने की आवश्यकता है। यह गौरव की बात है कि सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है और जीरो कार्बन उत्सर्जन की दिशा में भी ठोस पहल की जा रही है।
कर्मचारियों-विद्यार्थियों को पुरस्कार
2021 में तकनीकी और गैर-तकनीकी क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के साथ-साथ मेधावी कर्मचारियों के बच्चों को उपलब्धियों के लिए पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ लाइसेंस प्राप्त या व्यवसायीकृत प्रौद्योगिकी के लिए वीए अल्टेकर पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रकाशन के लिए बीआर निझावन पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ संगोष्ठी वक्ता के लिए प्रो. एसपी मेहरोत्रा पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ इन-हाउस परियोजना के लिए प्रो. शीलोभद्र बनर्जी पुरस्कार प्रदान किए गए। वर्ष 2021 के दौरान तकनीकी/गैर-तकनीकी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के लिए प्रो. पी. रामचंद्र राव पुरस्कार तथा विभिन्न श्रेणियों में एनएमएल स्टाफ के बच्चों को कई मेधावी पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया।
प्रौद्योगिकी विकास के लिए समझौता
एनएमएल जमशेदपुर ने भविष्य की औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास समस्याओं को हल करने में एकेडमिक सहयोग के लिए आईआईटी पटना और आईआईटी धनबाद के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस सहयोग का उद्देश्य छात्रों को अत्याधुनिक उपकरणों तक बेहतर पहुंच प्रदान करना है। उद्योग भागीदारों के अंतर्गत एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक आर. सारंगपानी, वेदांता प्राइवेट लिमिटेड के चीफ (रिसर्च एंड डेवलेपमेंट अफसर) डॉ अमित चटर्जी, जेमीआईपीओएल के मुख्य प्रौद्योगिकी पदाधिकारी सर्बेंदु सान्याल और दिवा एनिवेटिक के सीईओ ललित वशिष्ठ ने भी विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!