मोहरदा पेयजलापूर्ति परियोजना के वर्तमान ढांचा के सुदृढ़ीकरण और विस्तार को लेकर मंगलवार को रांची में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से बैठक की गई। अध्यक्षता विधायक सरयू राय ने की। मौके पर टाटा स्टील के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी ओर से अबतक 5000 नए पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। साथ ही पहले के 6000 अवैध कनेक्शन में से 3700 को वैध कर दिया गया है। शेष 2300 कनेक्शन वैध करने का काम चल रहा है।
7000 मीटर नई पाइपलाइन बिछाने पर काम चल रहा
वर्तमान मोहरदा पेयजलापूर्ति परियोजना के क्षेत्र में 7000 मीटर नई पाइपलाइन बिछाने पर काम चल रहा है। इससे 1000 नए घरों में पेयजल कनेक्शन दिया जाएगा। ऐसा होने पर उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन जोड़ने के लिए वर्तमान की तुलना में काफी कम पैसा देना पड़ेगा।
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!