जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के बिजली पानी की समस्या को लेकर विधायक मंगल कालिंदी काफी गंभीर है। जन सेवक का कर्तव्य निभाते हुए हर दूसरे से तीसरे दिन नगर पालिका क्षेत्र का दौरा कर वहां की छोटी सी छोटी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं और साथ ही उसका निदान प्राथमिकता के आधार पर करवा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के अंसारी मोहल्ला, महतो पाड़ा रोड , हबीब नगर, मुर्गी चौक न्यू नेशनल मीडियम स्कूल के पीछे आदि क्षेत्रों की पानी की समस्या का समाधान करवा दिया है। जिसके बाद जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के अंसारी मोहल्ला और मुर्गी चौक में स्थानीय लोगों द्वारा पानी की समस्या का समाधान करने के लिए आज विधायक का आभार प्रकट किया और उनका स्वागत किया और विधायक की उपस्थिति में खुशी का इजहार करते हुए लड्डू का वितरण किया।
समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा
इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के कई मोहल्लों में वर्षों से पानी की समस्या थी जिसका समाधान काफी हद तक हो चुका है और समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। क्षेत्र के विकास को लेकर हर 15 दिनों में नगर पालिका कार्यालय में विशेष पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास को गति दी जा रही है और पुरानी से पुरानी समस्याओं का समाधान भी निकाला जा रहा है। विधायक ने और कहा कि 45 लाख की लागत से नई फीडर मशीन लगाई जा रही है उसके लग जाने से काफी हद तक जुगसलाई की पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।
उन्होंने और कहा कि अगर रेलवे पार्वती घाट रोड की एनओसी दे तो 40 से 50 हजार लोगों को आने जाने में राहत मिलेगी सरकार से फंड पास करवा कर उन्होंने लोगों के हित में काम किया लेकिन रेलवे के एनओसी नहीं मिलने की वजह से वह काम अधूरा पड़ा है लेकिन वह लगातार एनओसी को लेकर प्रयास कर रहे हैं।विधायक ने और कहा कि गरीब नवाज कॉलोनी में कई वर्षों से पानी की समस्या है उसको भी संज्ञान में लिया गया है और कुछ दिनों के अंदर में वहां की समस्या का समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
जनता ने उन्हें उनकी सेवा करने के लिए चुना है उस पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा। मौके पर जमील बाबा, जुगसलाई नगर परिषद सचिव मुकेश शर्मा, जुगसलाई नगर परिषद अध्यक्ष शमशाद अली, श्यामू मल्लिक, राजू भाई, अकबर भाई, पोलू, मल्लू , शेख सलीम शहजादा, मौलाना जमील, नसरुल्लाह खान, पिंटू ,जमिल अख्तर आदि काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!