मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड मामले में हुए 150 करोड़ रुपए के गबन के मामले में कंपनी के निदेशक चंद्र भूषण सिंह की अग्रिम जमानत याचिका अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने नामंजूर कर दी है।
कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय व एनएसई में भी खुद को रजिस्टर्ड बताती है कंपनी
मैक्सीजोन कंपनी अपने वेबसाइट पर बकायदा कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय व नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) में खुद को रजिस्टर्ड बतलाती थी। कंपनी का पैन कार्ड दिखाकर चंद्रभूषण उर्फ भूषण सिंह निवेशकों से कंपनी में निवेश कराती थी। इसके एवज में वह 15 प्रतिशत मासिक रिटर्न भी देती थी लेकिन जनवरी 2022 से कंपनी अपने निवेशकों को रिटर्न देना बंद कर दिया। गुरुवार सुबह जिन निवेशकों का पैसा डूबा है वे शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और डूबा हुआ पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई। दोपहर बाद निवेशकों ने मैक्सीजोन के एमडी चंद्रभूषण सिंह उनकी पत्नी प्रियंका सिंह पर विश्वास में लेकर पैसा निवेश कराकर धोखा देने की शिकायत दर्ज कराई है।
10 हजार निवेशकों का 150 करोड़ रुपये लेकर फरार
जमशेदपुर के 10 हजार निवेशकों का 150 करोड़ रुपये लेकर फरार हुई गाजियाबाद की मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने फर्जीवाड़ा का जाल लखनऊ, पटना, दिल्ली, गाजियाबाद, जैसलमेर, जयपुर, हैदराबाद समेत देश के 27 शहरों में अपना जाल बिछा चुका था। अब जब फर्जीवाड़ा का खुलासा होने लगा है तो निवेशकों के पैरों तले जमीन खिसकनी शुरू हो गई है। झारखंड में पूर्वी सिंहभूम के अलावा धनबाद, रांची व चाईबासा के सैकड़ों निवेशक के भी पैसे डूबे हैं।
पूर्वी सिंहभूम में जमशेदपुर के अलावा जादूगोड़ा व नरवा पहाड़ के सैकड़ों निवेशकों ने करोड़ों रुपए गवां चुके हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक चंद्रभूषण सिंह निवेशकों को यह झांसा देता था कि वह उनके पैसों को शेयर मार्केट के अलावा बिटक्वाइन में पैसा लगाता है। निवेशक भी इस झांसे में आ जाते थे कि बिना रिस्क के उन्हें भारी रिटर्न मिल रहा है। कंपनी का मुख्यालय ए 101, प्लेटिनम 321, राष्ट्रीय राजमार्ग 58, सेहानी खुर्द, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में है l
- Jamshedpur : कोर्ट हाजत से फरार मामले में अखिलेश सिंह और विक्रम शर्मा बरी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!