परसुडीह थाना क्षेत्र के रेलवे लोको कॉलोनी में लोको पायलट की ट्रेनिंग कर रहे प्रेमचंद्र कुमार शाह (32) ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को दिन में पुलिस ने अन्य दोस्तों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा और इलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रेमचंद्र कुमार साहेबगंज के पंचकठिया गांव में रहता था। जबकि मृतक के बड़े भाई द्रोणाचार्य ने आरोप लगाया कि उसके भाई को हमेशा ट्रेनिंग में टॉर्चर किया जाता था। इसकी जानकारी उसने फोन पर अपने परिवार वालों को दी थी। पुलिस सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह आत्महत्या कर रहा है, इसमे किसी का कोई दोष नहीं है।
खबर मिलने पर उसका बड़ा भाई स्टील एक्सप्रेस से देर रात परसुडीह थाना पहुंच गए। घटनास्थल पर सैकड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन मीडिया को किसी ने कुछ भी नहीं बताया। पुलिस, दोस्त व होस्टल प्रबंधक किसी को भी आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं है। घटना के बाद पूरे कैंपस में मातम का माहौल था। घटनास्थल पर परसुडीह पुलिस और आरपीएफ प्रभारी संजय कुमार तिवारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। साथियों ने बताया कि प्रेम एक माह पहले ही साहेबगंज से आया था।
वहा हंसमुख और साधारण स्वभाव वाला था। गुरुवार को सभी प्रशिक्षु लोको पायलट की ट्रेनिंग में गए, लेकिन प्रेम नहीं पहुंचा। वह हॉस्टल में ही अपने कमरे में था। खटखटाने के बाद भी अंदर से कुछ आवाज नहीं मिलने पर साथियों ने जानकारी ट्रेनिंग स्कूल के प्रिंसिपल को दी। जिसके बाद परसुडीह थाना की पुलिस पहुंची।
जरूरत से ज्यादा पढ़ाई का दबाव बनाया जाता था, सबके सामने जलील करते थे
मृतक के भाई द्राेणाचार्य ने बताया कि उसके भाई प्रेमचंद्र कुमार साह ने 28 दिसंबर 2022 को लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर में ज्वाइन किया था। वह बताता था कि उसपर जरूरत से ज्यादा पढ़ाई का दबाव बनाया जाता है।
उसे यदि समझ में नहीं आता है तो पूछने पर उसे सबसे सामने जलील किया जाता था। वह काफी तनाव में था। पिता संतलाल साह अनाज खरीद बिक्री का काम करते हैं। प्रेमचंद्र ने साहिबगंज से पढ़ाई करने के बाद पटना में रहकर ट्रेनिंग की थी।
लोको पायलट ट्रेनिंग होस्टल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सुसाइड नोट मिला है। किसी पर कोई संदेह नहीं है। परिवार वालों के आने के बाद सच्चाई का पता चलेगा। -राम कुमार वर्मा, परसुडीह थाना प्रभारी ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!