
जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के 78 दवा दुकानों पर ताला लटक सकता है। फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया ने राज्य फार्मेसी काउंसिल व ड्रग विभाग को इस संदर्भ में जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इससे अवैध फार्मासिस्ट व दवा दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें जमशेदपुर केमिस्ट एसोसिएशन के कई बड़े पदाधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।
अगर, कार्रवाई हुई तो शहर के कई बड़े दवा दुकानों पर ताला लटकने के साथ-साथ फार्मासिस्टों पर सख्त कार्रवाई भी होगी। दरअसल, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के 78 दवा दुकानों की सूची डीसी, स्वास्थ्य मंत्री सहित फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया को सौंपी थी, जिनके फार्मासिस्टों की डिग्री अवैध बताई गई थी। वहीं, 32 दुकान बिना फार्मासिस्ट के ही चल रही है। इसका प्रमाण भी सौंपी गई है जिसे फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया ने गंभीरता से लिया है।
आठ हजार 200 अभी भी रजिस्टर्ड नहीं
झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल के अनुसार, राज्य में कुल 16 हजार 200 दवा दुकानें संचालित हो रही है। जबकि काउंसिल में लगभग आठ हजार फार्मासिस्ट ही रजिस्टर्ड है। आठ हजार 200 अभी भी रजिस्टर्ड नहीं हैं। यानी 50 प्रतिशत, जो जांच का विषय है। जबकि झारखंड काउंसिल में हर साल सभी फार्मासिस्टों को नवीकरण कराना अनिवार्य है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर जांच हुई तो बड़ा खुलासा हो सकता है।
इन क्षेत्रों के दुकान शामिल
सूची में शहर के लगभग सभी क्षेत्रों के दवा दुकानों का नाम शामिल हैं। इसमें दुकान का नाम, दुकान संख्या, एरिया व जिनके नाम से संचालित हो रही उन सभी का नाम दर्ज है। ये दुकानें साकची, एग्रिको, बिष्टुपुर, टेल्को, सिदगोड़ा, बारीडीह, मनीफीट, खंड़गाझार, रामलीला मैदान साकची, कागलनगर सोनारी, काशीडीह, बर्मामाइंस बाजार, गोलमुरी बाजार, चांदनी चौक, छोटा गोविंदपुर, बारीडीह बाजार, भुइयांडीह, लक्ष्मीनगर, कदमा शास्त्रीनगर सहित अन्य क्षेत्रों में संचालित हो रही है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!