जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) ने बकाया बिजली बिल भुगतान करने पर उपभाेक्ताओं के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम एक अप्रैल से लागू की है। जिन ग्रामीण, शहरी घरेलू उपभाेक्ता व औद्याेगिक कनेक्शन वाले उपभाेक्ताओं ने नवंबर-2022 से बिजली बिल जमा नहीं किया है, इस स्कीम के तहत बकाया बिल भुगतान करने वाले उपभाेक्ताओं का ब्याज माफ हाे जाएगा। ऐसे उपभाेक्ताओं काे सिर्फ एनर्जी चार्ज जमा करना पड़ेगा।
किश्त में भुगतान करने पर ब्याज पर 2 से 30 फीसदी तक ही छूट
वन-टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज 100 फीसदी माफ हो जाएगा। लेकिन जो उपभोक्ता किश्तों में भुगतान करना चाहते हैं, उनके लिए भी विभाग ने ब्याज पर छूट देने का फैसला किया है। इसके तहत उपभोक्ता को पहले कुल बकाया बिल की 20 फीसदी राशि जमा करानी होगी। इसके बाद शेष राशि का किश्तों में भुगतान किया जा सकेगा, लेकिन इस स्थिति में ब्याज पर 2 से 30 फीसदी तक ही छूट मिलेगी।
काेल्हान में 212 कराेड़ राशि का रिकॉर्ड बिल कलेक्शन
झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के समापन से पहले 31 मार्च काे सरकारी विभागाें के एक साल के बकाया बिजली बिल के एवज में रांची स्थित जेबीवीएनएल मुख्यालय काे एकमुश्त 429 कराेड़ रुपए का भुगतान किया है। इसमें काेल्हान प्रमंडल के सरकारी विभागाें के एवज में 35 कराेड़ रुपए जमा हुए हैं। इसके अलावा कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलाें में औद्याेगिक उपभाेक्ताओं, एचटी व एलटीआईएस से लगभग 100 कराेड़ रुपए जमा हुए हैं। सरकारी विभागाें का बकाया राशि भुगतान हाेने पर जेबीवीएनएल ने मार्च में 120 कराेड़ रुपए के लक्ष्य के मुकाबले 212 कराेड़ रुपए की रिकॉर्ड वसूली की है। 2023 के जनवरी व फरवरी में जेबीवीएनएल ने 100 कराेड़ से अधिक राजस्व संग्रह किया था।
जेबीवीएनएल ने मार्च में अब तक के इतिहास में सबसे अधिक राजस्व संग्रह किया है। अब पीक ऑवर में बाहर से बिजली खरीदने में जेबीवीएनएल के सामने पैसे की किल्लत नहीं होगी। जेबीवीएनएल हर महीने 11 से 17 रुपए प्रति यूनिट की दर से करीब 600 करोड़ की बिजली खरीदती है। –श्रवण कुमार, जीएम, जेबीवीएनएल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!