समाहरणालय सभागार में मंगलवार को एडीएम नंदकिशोर लाल की अध्यक्षता में यातायात व सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। सभी बिंदुओं की जिला प्रशासन ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए। इसमें शहर के सात स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का निर्देश जुस्को व टाटा मोटर्स को दिया गया। इन स्थानों में जुस्को गोल चक्कर, परिसदन गोल चक्कर, ट्यूब गेट गोल चक्कर, लेबर ब्यूरो गोल चक्कर, ओल्ड कोर्ट मोड़, रंकिणी मंदिर कदमा व गोलमुरी चौक में जल्द से जल्द काम शुरू करने को कहा गया।
एडीएम ने टाटा के प्लांट से निकलने वाले वाहनों को शहर की सड़कों पर आवागमन को लेकर भी चिंता जताते हुए कहा कि- कंपनी प्रतिनिधि को निर्धारित रूट में ही वाहन परिचालन करने को कहा। कुछ मामले सामने आए हैं, जहां भारी वाहनों से सड़क दुर्घटना हुई है। यातायात सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय करने पर जिला प्रशासन की ओर से मंथन किया गया।
होर्डिंग लगाने का निर्देश
अभियान में हाइवे समेत 14 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए थे, जिसमें जिला प्रशासन ने छह ब्लैक स्पाट पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र के बडे़-बड़े होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए हैं। मानगो, साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, बर्मामाइंस व गोलमुरी गोलचक्कर में रोड सेफ्टी संबंधी होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग के एसडीओ को सभी निजी स्कूलों में 18 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों द्वारा दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने को कहा।
नवंबर में 22 सड़क दुर्घटनाएं, 10 की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) व स्टेट हाईवे पर ड्रंक एंड ड्राइव के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिए हाइवे व ढाबों में अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में हिट एंड रन मामले में मुआवजा भुगतान की समीक्षा की गई। बताया गया कि नवंबर में कुल 22 सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मृत्यु हुई, वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी दुर्घटनाओं के कारणों की जांच की गई। तो पता चला कि चार दुर्घटना नेशनल हाईवे तथा अन्य सभी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर हुई।
बसें खड़ी कर सवारी बैठाने वालों से जुर्माने की वसूली
एनएचएआइ के पीडी को स्पीड लिमिट का साइनबोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने पथ प्रमंडल के अभियंता को सड़क किनारे पेड़ की छंटाई व पेडों में जगह-जगह रेडियम व साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर की अनुशंसा पर नवंबर में 410 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए लोगों से नवंबर में 44 लाख 91 हजार 700 रुपये जुर्माना वसूला गया। मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर व मानगो पुल में बसें खड़ी कर सवारी बैठाने वालों से जुर्माना वसूलने का निर्देश एडीएम ने दिया।
रिफ्लेक्टिव टेप नहीं मिलने पर जुर्माना
जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन के निर्देश पर मंगलवार को मेरीन ड्राइव में अभियान चलाया गया, जिसमें वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप की जांच की गई। शाम छह बजे से रात आठ बजे तक चले अभियान में 43 वाहनों की जांच की गई, जिसमें आठ भारी वाहनों में रिफलेक्टिव टेप नहीं मिलने पर जुर्माना वसूला गया। इसमें रोड सेफ्टी टीम के सदस्य जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक प्रकाश गिरि, रोड इंजीनियर एनालिस्ट नवीन कुमार, आईटी सहायक अजय कुमार शामिल थे।
सुंदरनगर-जादूगोड़ा रोड पर अधिक स्पीड ब्रेकर
एडीएम ने सुंदरनगर से जादूगोड़ा के बीच सड़क में अत्यधिक स्पीड ब्रेकर होने पर चिंता जताई। उन्होंने पथ प्रमंडल के अभियंता को इसकी समीक्षा कर ब्रेकर में कमी लाने के निर्देश दिए। जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने तथा उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए पांच हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है।
आगे उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें, गोल्डेन आवर में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को चिकित्सीय उपचार मिल जाने से जान बचाई जा सकती है। बैठक में एएसपी सिटी शुभांशु जैन (प्रशिक्षु आइपीएस), डीएसपी सीसीआर, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कपूर, शहर के सभी थाना प्रभारी, रोड सेफ्टी टीम के सदस्य भी मौजूद थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!