आदित्यपुर में गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास ईश्वर लाल ज्वेलर्स में 6 अगस्त को हुई 20 लाख की लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस लूटकांड को 2019 में आदित्युपर के मुथूट फाइनेंस में लूटपाट करनेवाले अपराधियों ने ही अंजाम दिया। पुलिस ने बिहार से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें वैशाली के रहीमपुर निवासी रूपेश कुमार झा उर्फ गोलू झा, वैशाली में बिस्टुपुर निवासी अनुज कुमार झा, गंगा ब्रिज वैशाली निवासी पिंटू कुमार व गौसगंज मुजफ्फरपुर का आशीष कुमार सिंह शामिल है। सरायकेला एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि मास्टरमाइंड रूपेश कुमार झा ने साकची के काशीडीह लाइन नंबर दो, मकान नंबर 20 स्थित साईं गेस्ट हाउस में छह माह किराए पर रह कर आभूषण दुकान की रेकी की थी।
मुथूट फाइनेंस में जब लूट हुई थी, उस वक्त रूपेश आदित्यपुर स्थित भाटिया बस्ती में रहता था। पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट गए करीब छह लाख रुपए के गहने, घटना में प्रयुक्त पिस्टल, 9 जिंदा गोली, 50 हजार नकद, दो मैगजीन, एक देसी कट्टा, पांच मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त पल्सर, हेलमेट, जूता -चप्पल और कपड़ा बरामद किया गया है। तीन शातिर अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद तीन बार कपड़ा बदलकर अलग-अलग दिशा में भागे थे। पुलिस ने सरायकेला व जमशेदपुर में लगे कई सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला जिसके बाद अपराधियों तक पहुंची।
पुलिस ने बिहार से चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
लूटा हुआ सोना बेच दिया था
एसपी ने बताया कि लूटा हुआ सोना बिहार में बेचा गया था। सोनार को भी गिरफ्तार किया गया है। तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वैशाली में उसका इलाज चल रहा है। सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। टीम में शामिल अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
यह है मामला
6 अगस्त सुबह 10:30 से 11:00 के बीच ईश्वर लाल ज्वेलरी दुकान में तीन अपराधी दुकानदार को बंधक बनाते हुए दुकान में रखे सोना- चांदी के आभूषण को लूट कर फरार हो गए थे। अपराधी सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले भागे थे। आभूषण विक्रेता और कर्मचारियों का मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। एसपी के निर्देश पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था। टीम को तकनीकी अनुसंधान करते हुए अपराधियों के खिलाफ कई अहम सुराग मिले और पुलिस अपराधियों तक पहुंच गई।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!