
ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह काे जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें बुधवार सुबह 6.43 बजे माेबाइल नंबर-8293464517 से फाेन अाया। माेबाइल धारक ने अरविंद सिंह को पहले अनाप-शनाप कहा, फिर जान से मारने की धमकी दी। अरविंद सिंह शहर से बाहर थे। फाेन पर मिली धमकी की जानकारी उन्होंने आदित्यपुर पुलिस काे दी। पूर्व विधायक ने कहा- वे दाे दिनाें से झारखंड से बाहर हैं। जिस मोबाइल नंबर से उन्हें फोनकर धमकी दी गई, ट्रू-काॅलर एप पर उसका नाम एसएच (पश्चिम बंगाल) अंकित है।
सिम कार्ड वकील लोहार के नाम से आवंटित है। जब फोन आया तो वहां बातचीत के क्रम में महिलाओं की आवाज सुनाई दे रही थी। आशंका है कि बदमाश कपाली या चांडिल क्षेत्र के हाे सकते हैं। पूर्व विधायक ने इस बात की आशंका जताई कि ईचागढ़ व आसपास के क्षेत्र में उनकी सक्रियता बढ़ने से कई लाेगाें की परेशानी बढ़ गई है। पुलिस जांच कर मामले का खुलासा करें कि धमकी देने वाले काैन लाेग हैं, उनकी मंशा क्या है। धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के बाद ही मामले से पर्दा हटेगा।
कपाली व चांडिल में मिला धमकी देने वाले का अंतिम लोकेशन
अरविंद सिंह ने बताया- जब वे 2009 से 2014 तक विधायक थे, तब पितकी रेलवे फाटक के पास उनकी कार पर अंधेरे में हमला हुआ था। उस हमले में वे बाल-बाल बचे थे, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हाे गई थी। देर रात शहर पहुंचने पर उन्होंने आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत की। जिले की साइबर टीम माेबाइल नंबर काे खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक माेबाइल का अंतिम लोकेशन चांडिल व कपाली था।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!