जुगसलाई फाटक के पास रेल प्रशासन की ओर से एकबार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे की जमीन पर अवैध रुप से बनाए गये करीब दो दर्जन से ज्यादा दुकानों को बुलडोजर की मदद ध्वस्त किया गया. इससे पहले रेल प्रशासन ने अभियान को सफल बनाने की पूरी तैयारी कर रखी थी. अभियान के संभावित विरोध की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे. हर विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए आरपीएफ के जवान मुस्तैद रहे.
रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर
उनके साथ महिला बल की भी तैनाती की गई थी. बता दें कि जुगसलाई फाटक के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसे लेकर ही फाटक के आस-पास की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया जा रहा है. ताकि ओवर ब्रिज के निर्माण में आनेवाली बाधाओं को दूर किया जा सके. इस बीच अभियान से पहले ही कुछ दुकानदारों ने अपने दुकानों को खाली कर उक्त स्थल से अतिक्रमण हटा लिया था. बावजूद इसके पूरे अभियान के दौरान फाटक के आस-पास भारी गहमा-गहमी बनी रही.
अतिक्रमण मुक्त स्थल का होगा सौंदर्यीकरण
रेलवे के सीनियर इंजीनियर संजय कुमान ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त भूमि पर सौंदर्यीकरण का काम किया जाना है. साथ ही, इसकी बैरिकेडिंग भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि उक्त स्थल पर दोबारा अतिक्रमण ना हो. इसे लेकर अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी गई है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!