भारतीय विपणन विकास केंद्र सीबीएमडी व स्वदेशी जागरण मंच की ओर से बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया है, जो आठ से 16 अक्टूबर तक चलना है। यह मेला शुरू से ही वर्षा की मार झेल रहा है। उदघाटन के एक दिन पहले ही भारी वर्षा हुई थी, तो इधर मंगलवार व बुधवार को भी लगातार वर्षा से गोपाल मैदान में पानी भर गया है। कीचड़ की वजह से चलना भी दूभर हो गया है। इसकी वजह से आयोजकों ने गुरुवार को मेला बंद रखने का निर्णय लिया है।
मेला को एक दिन के लिए स्थगित
आयोजकों की ओर से कहा गया है कि वर्षा की स्थिति को देखते हुए मेला समिति ने यह निर्णय लिया है कि 13 अक्टूबर को स्वदेशी मेला को एक दिन के लिए स्थगित किया जाएगा। सभी पुरुष कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि सभी सुबह 8.30 बजे गोपाल मैदान पहुंचें। हम सभी को मिल कर मेले में मरम्मत कार्य करना है ताकि आने वाली जनता के लिए चलने का रास्ता और स्टाल के सामने भी जनता के लिए खड़े होने की व्यवस्था बनाई जा सके। इसके साथ ही मेला परिसर में जमा पानी निकालने की व्यवस्था करना है।
19 राज्यों के लगे 300 स्टाल
स्वदेशी मेला के 16वें संस्करण में इस बार झारखंड-बिहार सहित 19 राज्यों के लगभग 300 स्टाल लगे हैं, जहां दैनिक उपयोग के अलावा सजावट की वस्तुएं भी मिल रही हैं। मेले में हर दिन सुबह में बच्चों-महिलाओं के लिए रोचक, सांस्कृति व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता हो रही है, जबकि दोपहर में विभिन्न भारतीय संस्कारों पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है,
जिसमें छऊ समेत विभिन्न प्रदेशों के लोकनृत्य शामिल हैं। मेले को हर बार की तरह शहरवासियों का प्यार भी मिल रहा है, लेकिन लगातार वर्षा ने मेले की रौनक फीकी कर दी है। इससे ना केवल स्टाल संचालक व शहरवासी, बल्कि आयोजक भी परेशान हैं। मेले में बुधवार को भी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे, जबकि गुरुवार को मेला पूरी तरह स्थगित कर दिया गया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!