
किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण देते हुए वैज्ञानिक तरीके से खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलेगा। शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में आत्मा शासकीय निकाय व जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने यह आदेश दिया। डीसी ने कहा- सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि किसानों को सीधा लाभ मिल सके। बैठक के दौरान अंतरराजकीय, राज्य के अंदर व जिला स्तरीय किसान परिभ्रमण को स्वीकृति प्रदान की गई। चालू वित्तीय वर्ष में आत्मा एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना के तहत प्रसार के लिए जिले को 224.44 लाख रुपए की स्वीकृत दी गई है।
टमाटर के प्रोसेसिंग प्लांट की होगी स्थापना
डीसी ने कहा- मशरूम के उत्पादन के साथ सखी मंडल की महिलाओं को जोड़ा जाए, ताकि उनके आय में बढ़ोतरी हो सके। जिले में टमाटर के प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के लिए किसानों का भी चयन किया जाएगा। इसमें नाबार्ड व बैंक सहयोग करेंगे। डीसी ने कहा- पौष्टिकता से भरपूर मोटे अनाज की खेती किसान भूल गए हैं। मोटा अनाज के तहत मडुवा, ज्वार, कोदो, सांवा की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
ये थे उपस्थित
डीडीसी मनीष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी मिथलेश कालिंदी, जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय तिर्की, जिला मत्स्य पदाधिकारी अलका पन्ना, कृषि विज्ञान केंद्र व क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक आदि।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!