जमशेदपुर में जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार चार से 30 जनवरी तक जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें धालभूम के एसडीओ पीयूष सिन्हा और जिला समाजिक सुरक्षा विभाग की नेहा खलखो ने जगरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस शिविर में जन समस्याओं का निष्पादन 10.30 बजे से शाम के चार बजे तक किया जाएगा. इसके प्रचार प्रसार के लिए वाहन को रवाना किया गया है.
जिसमें जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही जितनी भी योजनाएं है उसके बारे में लाभुकों को जानकारी दी जाएगी. वहीं आयुषमान कार्ड, राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा. वहीं लाभुकों को पेंशन, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मतदाता सूची में सुधार, जाति आवासीय एवं आय प्रमाणपत्र, जन्म मृत्यु पत्र का भी निष्पादन होगी.
तिथि — जगह
4 जनवरी — पटमदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
5 जनवरी — बागबेड़ा के लोहिया भवन.
6 जनवरी — पोटका का सामुदायिक स्वास्थ्य.
7 जनवरी — मानगो गांधी मौदान शहरी स्वास्थ्य केंद्र.
9 जनवरी — घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल.
10 जनवरी — धातकीडीह के सामुदायिक भवन.
11 जनवरी — बोड़ाम का प्राथमिक स्थास्थ्य केंद्र.
12 जनवरी — जुगसलाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
16 जनवरी — मुसाबनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
17 जनवरी — बिरसानगर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र.
18 जनवरी — डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
19 जनवरी — कागलनगर के सामुदायिक भवन.
20 जनवरी — गुड़ाबांदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
21 जनवरी — पारडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
24 जनवरी — बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
25 जनवरी — भालुबासा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र.
27 जनवरी — चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
28 जनवरी — कदमा रामजन्मनगर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र.
30 जनवरी — धालभूमगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!