विजया जाधव उपायुक्त के पद पर जमशेदपुर में एक साल चार माह रही। उनके तबादले का कारण जिले के पांचों विधायकों व मंत्री की नाराजगी रही। इन सभी ने मुख्यमंत्री से मिलकर डीसी की शिकायत की थी। प्रभारी मंत्री मििथलेश ठाकुर भी डीसी से खफा थे। जिले के सत्ता पक्ष के सभी विधायक एक बार प्रभारी मंत्री के साथ भी सीएम से मिले थे और डीसी की शिकायत की थी कि वे विधायकों की बात नहीं सुन रही है जिससे जनता के काम नहीं हो पा रहे हैं। डीसी विजया जाधव ने एक मार्च 2022 काे सूरज कुमार से पदभार ग्रहण किया था। लेकिन कुछ माह पहले से मंत्री बन्ना गुप्ता व झामुमो के विधायक विजया जाधव से असंतुष्ट थे।
हालांकि बहरागाेड़ा विधायक समीर माेहंती से डीसी के संबंध खराब नहीं थे। लेकिन पाेटका के संजीव सरदार समेत अन्य विधायकों की बात वे नहीं सुन रही थीं। रामनवमी पर्व से मंत्री बन्ना गुप्ता नाराज हो गए। बन्ना गुप्ता झामुमाे के विधायकाें के साथ विजया जाधव काे हटाने का मामला सीएम हेमंत सोरेन के समक्ष ले गए। मंत्री व विधायकाें का कहना था कि उपायुक्त उन लाेगाें की बात काे तरजीह नहीं दे रही हैं। न ताे सुनती हैं और न ही सरकार की याेजनाओं काे सही ढंग से लागू करती हैं। कभी कभी ताे विधायकाें से बातचीत में ही उलझ जाती थीं। सीएम हाउस में शिकायताें की झड़ी के बाद से ही उपायुक्त काे हटाने की प्लानिंग तैयार हाे गई।
विधायक ने फोन लगाया, डीसी ने नहीं उठाया
बहरागाेड़ा के झामुमाे विधायक समीर माेहंती का कहना है कि निवर्तमान उपायुक्त का विधायकाें के साथ रिश्ते ठीक नहीं रहे। उनके कामकाज व व्यवहार से जिले के कई विधायक नाराज थे। एक बार मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ हम सभी विधायक सीएम के पास गए थे।
पाेटका के विधायक संजीव सरदार व अन्य विधायकाें ने उपायुक्त पर बात नहीं सुनने की शिकायत की। एक विधायक ने वहीं से डीसी को फोन लगाया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। एक घंटे तक प्रतीक्षा करने के बावजूद पलटकर फोन भी नहीं आया। यानी विधायकों ने लाइव डेमो देकर बताया कि विजया जाधव कुछ विधायकों का फोन तक नहीं उठातीं।
मंजूनाथ भजंत्री ही क्याें…
जिले के विधायकों ने सीएम से कहा था कि उन्हें ऐसा डीसी चाहिए जो जनप्रतिनिधियों व जनता की बात सुने। लोगों का काम करें। देवघर के उपायुक्त रहते हुए मंजूनाथ भजंत्री सीएम हाउस के सबसे भराेसेमंद रहे हैं। गाेड्डा के सांसद निशिकांत दुबे का मामला हाे अथवा सरकार की याेजनाओं काे लेकर उनकी अलग पहचान रही है।
देवघर में श्रावणी मेले के आयाेजन में बेहतर सुविधा व व्यवस्था से लेकर विधि व्यवस्था तक की जिम्मेदारी संभाली। इस कारण उन्हें सरकार ने जमशेदपुर का नया उपायुक्त बनाया, ताकि झामुमाे विधायकाें के साथ तालमेल बना रहे। सरकार व विधायकाें की बात काे सुने और कामकाज पर असर नहीं पड़े।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!