सीएम उत्कृष्ट विद्यालय (एक्सीलेंस स्कूल) योजना के तहत बने भवन की दीवाराें में 6 माह में ही दरार आने लगी हैं। मामला बर्मामाइंस स्थित बीपीएम प्लस-2 उवि का है। इस स्कूल को सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में बदला गया है। मौजूदा सत्र से स्कूल में सीबीएसई बाेर्ड के तहत पढ़ाई भी शुरू हाे चुकी है। बेहतर आधारभूत संरचना प्रदान करने के लिए यहां 10 कराेड़ की लागत से नया भवन बनाया गया था। 6 महीने पहले ठेकेदार ने भवन हैंडओवर किया था। लेकिन नए भवन में कई जगह दरारें आ गई हैं।
इसकी शिकायत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार से की गई है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण में खराब मेटेरियल का प्रयोग किया गया। इस वजह से स्कूलाें के भवनाें में दरार आई हैं। ये दरार कई जगह एक-एक इंच तक हैं। इसके अलावा फर्श पर लगी टाइल्स भी कई जगह उखड़ने लगी हैं। दरारों काे ठेकेदार द्वारा छिपाने का खूब प्रयास किया गया है। इसके लिए दराराें के ऊपर टिन की प्लेट लगा दी गई है। कई जगह टेप लगाकर तो कुछ स्थानों पर व्हाइट सीमेंट भरकर दरारों को छिपाने की काेशिश की गई है।
डीईओ ने 25 काे बुलाई जेई व प्रिंसिपल की बैठक
इस शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय ने संज्ञान लिया है। डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा- इसे मामले में 25 जुलाई काे विभागीय जेई व सीएम एक्सीलेंस स्कूल बर्मामाइंस की प्रिंसिपल काे बुलाया गया है। उनसे पूरी जानकारी ली जाएगी। इसके बाद ठेकेदार काे नाेटिस जारी कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। डीईओ ने कहा- इतने पैसे खर्च हाेने के बाद भी अगर एक साल में ही भवन दरकने लगे ताे यह सही नहीं है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!