
डीडीसी सह प्रभारी डीसी मनीष कुमार ने विधायक मद की योजनाओं की समीक्षा समाहरणालय सभागार में रविवार को की। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022-23 में स्वीकृत योजनाओं में अब तक की प्रगति की विधान सभा वार समीक्षा की गई। वहीं, लंबित योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। डीडीसी ने कहा कि विधायक गण के द्वारा अनुशंसित योजनाओं में क्षेत्र के विकास की सम्पूर्ण रूपरेखा होती है। जनसमस्याओं से संबंधित योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन किया जाना जरूरी है। स्कूल में कमरा निर्माण, चारदीवारी निर्माण, सड़क, नाला, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, गोदाम आदि से संबंधित योजनाओं पर किये गए निर्माण कार्य की गुणवत्त्ता पर भी चर्चा की गई।
संबंधित निर्माण एजेंसी के द्वारा पूर्ण योजनाओं का रिपोर्ट तथा लंबित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। बैठक में डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा, एनईपी निदेशक ज्योत्स्ना सिंह, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, डीपीओ अरुण द्विवेदी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, विशेष कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राधाकृष्ण मुरारी के अलावा भवन प्रमंडल, एनआरईपी तथा अन्य तकनीकी विभागों के सहायक व कनीय अभियंता शामिल हुए।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!