
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम को 2320 करोड़ 72 लाख रुपये की योजनाओं का तोहफा सोमवार को गोपाल मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान दिया। इनमें 2282 करोड़ 45 लाख की 158 योजनाओं का शिलान्यास और 38 करोड़ 26 लाख रुपये की 72 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।
सीएम ने सभी योजनाओं का ऑनलाइन शुभारंभ बटन दबाकर मंच से ही किया। इन योजनाओं में खास तौर से एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के अस्पताल का शिलान्यास भी शामिल है, जिसपर 396 करोड़ से अधिक (कुल लागत 412 करोड़) आएगी। साथ ही 495 करोड़ की लागत वाले मानगो-साकची फ्लाईओवर और 71 करोड़ का अंतरप्रांतीय बस पड़ाव भी शामिल है।
जमशेदपुर को मिलेगा नया बाईपास
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जमशेदपुर से सरायकेला-खरसावां को जोड़ने के लिए एक नए बाईपास का निर्माण करने की योजना बना रही है। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों में बाईपास का निर्माण हो चुका है। सिर्फ जमशेदपुर ही बचा है। इससे पहले उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मंत्रियों एवं विधायकों के साथ मिलकर जिला प्रशासन की ओर से प्रकाशित लक्ष्य की ओर पत्रिका का विमोचन भी किया।
विधायक रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, समीर कुमार मोहंती व संजीव सरदार के अलावा जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू, अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आपूर्ति सचिव हिमानी पांडेय, सचिव सुनील कुमार, कोल्हान के आयुक्त मनोज कुमार, कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अजय लिंडा, उपायुक्त विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई अधिकारी मंच पर मौजूद थे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!