शहर के 7 इंट्री प्वाइंट पर प्रशासन की ओर से पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण किया जाएगा। एसएसपी का मानना है कि इन चेक पोस्ट की मदद से शहर आने व घटना अंजाम देकर भागनेवाले अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी। 48-48 लाख रुपए की लागत पुलिस चेक पोस्ट के निर्माण पर आएगी। चेक पोस्ट बनाने की कुल प्राक्कलन राशि 3.36 करोड़ रुपए है। योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जमशेदपुर को सौंपी गई है। उपायुक्त कार्यालय के विकास शाखा ने कुल प्राक्कलन राशि की 50 प्रतिशत राशि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को आवंटित कर दी है।
800 वर्गफीट क्षेत्र में जी पल्स 2 भवन का निर्माण कराया जाएगा, जिसके माडल को भी स्वीकृत कर दिया है। एक पुलिस चेक पोस्ट 1600 वर्गफीट में होगा। इसमें अधिकारी के लिए अलग कमरा व चैंबर का निर्माण कराया जाएगा। पुलिसकर्मियों के रहने के लिए बैरक, किचन का निर्माण होगा। दूसरी ओर, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राधा कृष्ण मुरारी ने जमीन के बारे में जानकारी मांगी है।
जमीन के संबंध में एनओसी व जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कार्यपालक अभियंता ने जमशेदपुर के सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव व मानगो सीओ हरीश चंद्र मुंडा को पत्र लिखा है। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि अधिकारियों ने जमीन चिह्नित की थी, पर जमीन का ब्यौरा विशेष प्रमंडल को नहीं मिला है।
इन स्थानों पर बनाया जाएगा पुलिस चेक पोस्ट
साकची में अस्थाई हल्का कार्यालय वाले स्थान पर (हल्का कार्यालय को तोड़ कर निर्माण कार्य), एमजीएम कॉलेज के मुख्य गेट के समीप पोस्टमार्टम हाउस के बगल में खाली पड़ी जमीन पर, बिष्टुपुर खरकाई ब्रिज टीओपी भवन के बगल में, कदमा टाल प्लाजा के समीप, पारडीह चौक अस्थाई बस स्टैंड के बगल में और छोटा गोबिंदपुर अन्ना चौक के समीप।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!