झारखंड बिजली निगम ने गर्मी बढ़ते ही फॉल्ट जैसी समस्याओं का समाधान करने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। प्रत्येक इलाके में टीम बनाई गई हैं, जो फॉल्ट की शिकायत मिलते ही टीम मौके पर पहुंच जाएगी। निगम के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि जिस नंबर से शिकायत की जाएगी, फॉल्ट ठीक होने के बाद शिकायतकर्ता के पास फोन जाएगा और बिजली सप्लाई सामान्य होने की पुष्टि की जाएगी, ताकि उपभोक्ता संतुष्ट हो सके। यह सेवा चौबीस घंटे जारी रहेगी। हर इलाके के लिए अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं। करनडीह, जुगसलाई और छोटा गोविंदपुर – 8987628937, 8987517397 और 8986750691, आदित्यपुर – 8434659950 और 8434659965, मानगो – 8434659400 और 8294693644, सरायकेला खरसावां 6207155359 और 9263366554, चांडिल – 8234866001, घाटशिला – 9341495727, धालभूमगढ़ – 7634828985, चाकुलिया – 9341485328, जादूगोड़ा – 9801992664, पश्चिम सिंहभूम चक्रधरपुर 6587238138, 9102935902 और मनोहरपुर 9430737846 उपभोक्ता फोन से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!