बर्मामाइंस पुलिस ने कैरेज कॉलोनी भोला पांडेय पर फायरिंग मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अजीत गुप्ता, पवन मंडल और आयुष दास शामिल है। तीनों को पुलिस ने ओडिशा के जाजपुर से गिरफ्तार किया है। अजीत कुमार के निशानदेही पर एक लोडेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। सोमवार को प्रेस वार्ताकर सिटी एसपी के विजय शंकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भोला पांडेय पर फायरिंग की घटना 18 दिसंबर को रेलवे में ठेका विवाद को लेकर हुई थी।
गिरफ्तार आरोपियों में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी पहाड़ी मंदिर के पास का अजीत गुप्ता, कैरेज कॉलोनी संतोषी मंदिर के पास का पवन मंडल और बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी शिव मंदिर के पास का आयुश दास उर्फ सुश्री रंजन दास को गिरफ्तार किया गया हैI आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल मैंगजीन के साथ और 7.65 बोर का दो पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैI
सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तार ओड़िशा राज्य के जजपुर जिले से की गयी हैI तीनों आरोपियों में से एक का गांव बलिरामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में पड़ता हैI इसी गांव में तीनों ठहरे हुये थे. गुप्त सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को छापेमारी कर रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लियाI
छापेमारी टीम में बर्मामाइंस थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआइ राजेंद्र सिंकु, मनोहर कुमार मठपति, एएसआइ विजय कुमार, संजय कुमार यादव, आरक्षी विनय पांडेय. शशि शेखर, गोसार बरजो, मनी कुमार आदि शामिल थेI
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!