जमशेदपुर में लगातार गर्मी अपना कहर दिखा रही है. शहर के लोग अपने आप को किसी भी हाल में गर्मी से बचा रहे हैं l मगर बेजुबान जानवर इस गर्मी में काफी परेशान चल रहे हैं l शहर को वेस्टेज ब्लेड से मुक्ति दिलाने वाले अखिलेश चौधरी अब पंछियों और जानवरों के संरक्षण के लिए अनोखी पहल कर रहे हैं l शहर के विभिन्न जगहों पर पेड़-पौधों पर बकेट लगाकर पानी और पंछियों के लिए दाने डाल रहे हैं l वहीं जानवरों के पीने के पानी के लिए टब बना रहे हैं l ताकि जानवरों को गर्मी में कोई परेशानी न हो l
कौन है अखिलेश चौधरी
लौहनगरी जमशेदपुर के अखिलेश चौधरी जिन्हें पूरा शहर ब्लेड मैन के नाम से जानता हैं क्योंकि अखिलेश चौधरी शहर के जितने भी वेस्टेज ब्लेड को एकत्रित किया है l उससे अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं l इस कार्य को लेकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज हो चुका है l
मार्च महीने में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड
शहर में गर्मी का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो चुका है l सिर्फ मार्च महीने में ही गर्मी ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है l अभी से पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है l इस तेज गर्मी से बेजुबान जानवर और पक्षियों की लगातार मौत हो रही है l बढ़ती गर्मी को देखते हुए अखिलेश चौधरी ने एक अलग पहल शुरू की है l शहर के चौक चौराहों पर लगे पौधों की डालियों पर बकेट में पानी और दाने पंछियों के लिए डाल रहे हैं l ताकि इस गर्मी में पंछियों को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े l
100 से अधिक पैड़ो पर की व्यवस्था
अखिलेश चौधरी अपनी तीनप्लेट क्षेत्र से इसकी शुरुआत की है l आने वाले समय में शहर के विभिन्न इलाकों में इस तरह की शुरुआत की जाएगी l स्वामी विवेकानंद संस्था ने अपनी पूरी टीम के साथ शहर के पूरे क्षेत्र में बेजुबान जानवर और पक्षियों के लिए एक अभियान की शुरुआत की है l इस अभियान में जानवरों के लिए टब बनाकर उसमें पानी रखवा रहे हैं, ताकि इस गर्मी के मौसम में जानवरों को किसी प्रकार से भी पानी की समस्या ना हो l अब तक 100 से अधिक पैड़ो पर तब लगाकर पक्षियों के लिए पानी और दाने की सेवा उपलब्ध की है l
आसपास के लोगों को दी जिम्मेंदारी
वही अखिलेश चौधरी के इस प्रयास की शहरवासी सराहना कर रहे हैं l शहरवासियों ने कहा कि अब तक पंछियों और पशुओं के लिए किसी ने इस तरह नहीं सोचा था l मगर अखिलेश चौधरी ने पंछियों और पशुओं के सुरक्षा को देखते हुए इस तरह का कदम उठाया l यह काम काफी सराहनीय है l जहां-जहां जानवर और पक्षियों के लिए तब लगाया जा रहा है l वहां आसपास के लोगों को इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जा रही है l साथ ही आसपास के लोगों को इसकी भी जिम्मेदारी दी है कि अगर दाना और पानी समाप्त हो जाता है तो आप फोन कीजिए तत्काल उसमें दाना पानी डाला जाएगा l
गर्मियों के दिनों पक्षियों की होती ज्यादा मौत
वहीं पशु चिकित्सक की माने तो गर्मी के मौसम में इंसानों को लू लगने से काफी परेशानी होती है l वहीं खाना ना खाने और पानी की कमी के कारण बेजुबान जानवर और पक्षियों की भी गर्मी के दिनों में ज्यादातर मौत होती है l हर साल गर्मी के दिनों में 1700 से अधिक बेजुबान जानवर और पक्षियों की मौत होती है l जिस तरह गर्मी में लोगों को लू लगने का खतरा होता है, उसी तरह जानवरों को भी लू लगने का खतरा रहता है l इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा पानी और दाने का इंतजाम इन बेजुबान जानवरों के लिए करें l हालांकि एक कदम स्वामी विवेकानंद संस्था द्वारा बढ़ाया गया है l अगर शहर के लोग भी इस अभियान में जुड़े तो हमारे बेजुबान जानवर और पक्षियों को इस गर्मी में राहत मिलेगी l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!