जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में जुस्को और जेएनएसी ने पानी का कनेक्शन देने की प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी है कि लोगबाग परेशान हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बिष्टुपुर स्थित जुस्को के सेंट्रल वाटर टावर गेट के समक्ष इस मुद्दे को लेकर सांकेतिक धरना -प्रदर्शन किया गया और समस्या का हल नहीं निकलने पर जुस्को के मुख्य कार्यालय को जाम करने की चेतावनी दी गई.
जमशेदपुर के छाया नगर, चंडी नगर, किशोरी नगर, निर्मल नगर, मानन बस्ती में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. लोगों को पानी कनेक्शन के नाम पर 15 हजार रुपये से ज्यादा की मांग की जा रही है. साथ ही पानी कनेक्शन लेने के लिए सैप नंबर अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर लोग पानी का कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं.
सैप नंबर अनिवार्य करने के बाद उसमें भी धांधली हो रही
आक्रोशित लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बिष्टुपुर स्थित जुस्को के सेंट्रल वाटर टावर गेट के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व की सरकार द्वारा 3540 रुपए में केवल आधार कार्ड के साथ नया कनेक्शन दिया जाता था, पर 2019 के बाद से पानी के कनेक्शन को लेने के लिए प्रक्रिया काफी जटिल कर दी गई है. सैप नंबर अनिवार्य कर दिया गया है. सैप नंबर अनिवार्य करने के बाद उसमें भी धांधली हो रही है.
चार से पांच बार फॉर्म जमा करना पड़ रहा है जिसके बाद 15000 से ऊपर राशि जमा करनी होगी तब जाकर लोगों को पानी का कनेक्शन मिलेगा. उन्होंने बताया कि किसी से 20 हजार किसी से 40 हजार तो किसी से 18 हजार रुपये लिये जा रहे हैं. सैप नंबर देने में भी पैसों की बंदरबांट हो रही है. ऐसे में गरीब जनता कहां जाए. उन्होंने कहा कि अगर निष्कर्ष नहीं निकला तो वे सभी जुस्को के मुख्य कार्यालय का घेराव करेंगे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!