पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक स्व: सिद्ध मुसेवाला का जन्मदिन आज बिस्टुपुर स्तिथ ब्राउन बंच में केक काट कर मनाया गया. ब्राउन बंच के रणदीप सिंह ने बताया कि विगत दिनों सिधु मुसेवाला की हत्या कर दी गयी थी,उन्होंने काफी कम समय मे अपनी गायकी द्वारा सिर्फ पंजाब ही नही विश्व मे अपनी एक अलग पहचान बना ली थी,विगत दिनों हुई उनकी हत्या से उनके समर्थकों में काफी रोष और दुःख है.
आज 11 जून को उनके जन्मदिन पर मुसेवाला की संगीत के शब्दों की टी शर्ट पहन कर,छोटे समर्थको ने केक काटा एवं मुसेवाला अमर रहे के नारे लगाये, ब्राउन बंच के सभी प्रतिष्ठानों में आज सभी कर्मचारियों ने मुसेवाला की टी शर्ट पहन कर काम किया साथ ही ब्राउन बंच परिवार द्वारा आज शहीदों के सरताज,गुरु अर्जुन देव जी महाराज जी की शहीदी दिवस को समर्पित छबील बिस्टुपुर के एम रोड में लगाई गई,जिसमें कई गणमान्य लोगों ने सेवा की .
मुसेवाला के जन्मदिन पर केक काटने के अवसर मुख्य रूप से प्रतिष्ठान के प्रमुख रणदीप सिंह,दविंदर सिंह राजा,कुलविंदर सिंह गिन्नी,सिख भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमिटि के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा कमिटि के प्रधान भगवान सिंह,झारखंड सिख विकास मंच के गुरदीप सिंह पप्पू, हरदीप सिंह,नवदीप सिंह,आर्टिस्ट विवेक चचरा, हर्ष, रवलीन, कीरत समेत ब्राउन बंच की टीम उपस्थित रही,वही गुरु अर्जुन देव जी की शहीदी को समर्पित छबील मे जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी,पूर्वी के विधायक सरयू राय,भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी,बिस्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु रावत,स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमिटी के पदाधिकारियों समेत सभी ने राहगीरों के बीच छोले एवम ठंडा मीठा जल की सेवा की,प्रतिष्ठान के रणदीप सिंह ने जानकारी दी कि अब से हर वर्ष 11 जून को सिधु मुसेवाला का जन्मदिन मनाया जायेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!