जुगसलाई-बागबेड़ा के निवासियों को अब ऑटो पकड़ने के लिए एक किलोमीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज पर पैदल नहीं चलना पड़ेगा, क्योंकि नगर परिषद व ट्रैफिक पुलिस की सहमति से ऑटो संचालक ने फाटक से पूर्व स्टैंड बना लिया है। इससे मेन रोड में गोलचक्कर से जाम की समस्या भी खत्म हो गई है। वहीं, लोगों को जान हथेली पर लेकर रेल लाइन पार नहीं करना पड़ेगा।
मालूम हो कि 31 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेलवे ओवरब्रिज का उद्दघाटन किया था। इसके साथ ही रेलवे ने क्रॉसिंग के फाटक को बंद कर गड्ढा खोद दिया ताकि लोग लाइन के ऊपर से नहीं गुजरे। इससे पैदल राहगिर एंगल फांदकर मेन रोड पर जाते हैं। अब ऑटो पकड़ने वालों को ऐसा नहीं करना पड़ेगा। नया ऑटो स्टैंड खुलने से जुगसलाई समेत बागबेड़ा की विभिन्न बस्तियों के हजारों निवासियों को सहूलियत हुई है। ऑटो चालक मुन्ना के अनुसार, यात्रियों के सुझाव पर ही फाटक से पूर्व स्टैंड खुला है। यहां से पहले तीन-चार ऑटो बिष्टूपुर, साकची एवं स्टेशन के लिए चलते थे, लेकिन अब दो दर्जन ऑटो संचालित हो रहा है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!