जिला शिक्षा विभाग के पास अधिकृत आंकड़ों के अनुसार शहर के 34 स्कूल प्रवेश कक्षा में लाटरी के माध्यम से बच्चों का नामांकन लेते हैं। इन स्कूलों में कुल 7500 बच्चों का नामांकन नर्सरी व एलकेजी में होगा। अन्य स्कूलों में सीधे नामांकन होगा। इन स्कूलों में नर्सरी में नामांकन को तीन से चार साल के बच्चों एवं एलकेजी में नामांकन को चार से साढ़े चार साल उम्र के बच्चों का नामांकन होगा।
अब तक 22 स्कूलों ने नामांकन की तिथि घोषित कर दी है। डीएवी बिष्टुपर, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट बिष्टुपुर, कार्मल जूनियर कालेज सोनारी, एडीएल सनशाइन स्कूल कदमा ने अब तक प्रवेश कक्षा में नामांकन को फार्म वितरण की विधिवत घोषणा नहीं की है।
नई शिक्षा नीति के अनुसार निजी स्कूलों में शुरू होगा नामांकन
अगले शैक्षणिक सत्र के लिए निजी स्कूलों में नामांकन को फार्म डाउनलोड कर भरने का कार्य 19 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। इस बार प्रवेश कक्षा में नामांकन नई शिक्षा नीति के आधार पर होगा। प्रवेश कक्षा से कक्षा तीन तक के बच्चों को बोझ आधारित शिक्षा से मुक्ति मिलेगी। इस पर आइसीएसई काउंसिल से भी स्कूलों को निर्देश प्राप्त हुए है। दरअसल नई शिक्षा नीति के अनुसार प्री-प्राइमरी से कक्षा तीन तक के बच्चों गतिविधि आधारित खेल-खेल में शिक्षा देनी है।
अब प्रवेश कक्षा के अभिभावकों को इस वर्ष ज्यादा किताबों के खरीदने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए आइसीएसई स्कूल की जमशेदपुर कोर्डिनेटर स्वर्णा मिश्रा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के लिए हमें अभी से तैयार होना पड़ेगा। पहले से ही कुछ कार्य हुए है। इस वर्ष प्रवेश कक्षा में नामांकन इसी नीति के अनुसार होगा।
एडमिशन फीस में 15 तो ट्यूशन फीस में 10 प्रतिशत की होगी बढोतरी
शहर के निजी स्कूलों में प्रवेश कक्षा में नामांकन को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गया है। इसके लिए फार्म डाउनलोड और वितरण का कार्य भी 19 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। दो-चार स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो सभी स्कूल फार्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया को आनलाइन कर रहे हैं।
फार्म आनलाइन सब्मिट करने के बाद इसकी हार्ड कापी स्कूल में जमा करना होगा। इसे लेकर जमशेदपुर अनएडेड स्कूल एसोसिएशन की बैठक भी हो चुकी है। यह तय हो गया है कि ट्यूश्न फीस में इस बार में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होगी।
फीस बढ़ने से अभिभावक टेंशन में
प्रवेश कक्षा में नामांकन के दौरान एडमिशन फीस पर भी इस बैठक में चर्चा हुई। इसमें यह तय हुआ कि इसमें स्कूल अपने अनुसार 10 से 15 प्रतिशत तक फीस बढ़ा लें। यह उनके विवेक पर निर्भर रहेगा कि वे कितना बढ़ाएगा। पिछले वर्ष प्रवेश कक्षा का नामांकन शुल्क 8 हजार से 38 हजार रुपए तक था। एसोसिएशन की ओर से यह निर्देश दिया गया कि कम नामांकन शुल्क वाले अधिकतम 15 प्रतिशत तक बढ़ाएं।
फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डा. उमेश ने कहा कि शहर के निजी स्कूल अपने अनुसार ही नामांकन फीस व एडमिशन फीस तय करते हैं। इसके लिए पिछले पांच साल से फीस निर्धारण समिति की बैठक भी नहीं हुई। बार-बार अनुरोध के बावजूद जिला फीस निर्धारण समिति की बैठक ही नहीं हुई है, जबकि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण के अनुसार इसकी बैठक साल में दो बार होनी है।
नाम – प्रवेश कक्षा – कब से मिलेगा फार्म
1. हिलटाप टेल्को – नर्सरी – 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर (आनलाइन)
2. एलएफएस टेल्को – नर्सरी – 10 से 19 अक्टूबर (आनलाइन)
3. गुलमोहर टेल्को – नर्सरी – 01 से 15 अक्टूबर (आनलाइन)
4. चिन्मया टेल्को – नर्सरी – 05 अक्टूबर से 25 अक्टूबर (आनलाइन)
5. विवेक विद्यालय गोविंदपुर – नर्सरी – 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर (आनलाइन)
6. जेपीएस बारीडीह – नर्सरी – 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर (आनलाइन)
7. एआइडब्ल्यूसी बारीडीह – नर्सरी – 19 सितंबर से 29 सितंबर (आनलाइन/आफलाइन)
8. तारापोर एग्रिको – एलकेजी – 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर (आनलाइन)
9. केएसएमएस गोलमुरी – एलकेजी – (अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में)
10. काशीडीह हाईस्कूल – नर्सरी – 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर (आनलाइन)
11. लोयोला स्कूल बिष्टुपुर – एलकेजी – 21 से 26 नवंबर (आनलाइन)
12. जेएच तारापोर धतकीडीह – एलकेजी – 11 अक्टूबर से 05 नवंबर (आनलाइन)
13. डीबीएमएस इंग्लिश कदमा – एलकेजी – 14 से 31 अक्टूबर (आनलाइन)
14. जुस्को कदमा – नर्सरी – 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर (आनलाइन)
15. बाल्डविन फार्म एरिया स्कूल कदमा – नर्सरी – 14 अक्टूबर से 14 नवंबर (आनलाइन)
16. केपीएस कदमा – नर्सरी – 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर (आनलाइन)
17. केपीएस मानगो – नर्सरी – 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर (आनलाइन)
18. राजेंद्र विद्यालय साकची – एलकेजी – 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर (आनलाइन)
19. एमएनपीएस बिष्टुपुर – नर्सरी – 25 सितंबर से 30 अक्टूबर (आनलाइन)
20. डीपीएस साकची – नर्सरी – 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर (आनलाइन/आफलाइन)
21. जुस्को साउथ पार्क – नर्सरी – 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर (आनलाइन)
22. सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल – ,एलकेजी – 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर (आफलाइन, आफिस से सुबह 9 से 11:30 तक)
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!