
कोरोना के कहर से आम लोग अभी उबर रहे हैं, वहीं मंकीपॉक्स डराने लगा है। मंकीपॉक्स को लेकर कोल्हान के तीनों जिला (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां) में शनिवार को अलर्ट जारी किया गया है।
मंकीपॉक्स के लक्षण मिलने पर मरीजों को अलग वार्ड में भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर जिला सर्विलांस विभाग की ओर से सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को पत्र लिखकर विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है।
इसमें एमजीएम सहित टीएमएच, टाटा मोटर्स, सदर अस्पताल, ब्रह्मानंद, मर्सी सहित अन्य अस्पताल शामिल हैं। विदेशों से शहर आनेवालों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। कहा गया है कि इसका अभी कोई समुचित इलाज नहीं है। इस बीमारी का मुख्य लक्षण बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, सिहरन सहित अन्य शामिल हैं।
मंकीपाक्स को लेकर सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को निर्देश जारी किया गया है। वहीं, लोगों को भी सतर्क होने की जरूरत है, ताकि इस बीमारी को आने से रोका जा सके। क्योंकि जिन देशों में यह बीमारी तेजी से फैल रहा है वहां शहर के लोग अच्छी खासी संख्या में रहते हैं। वहां से आने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। – डा. साहिर पाल, जिला सर्विलांस पदाधिकारी

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!