
कपाली के अलबेला गार्डन स्थित अहसीन इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह पुरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने खेल में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सरायकेला के अपर उपायुक्त सुबोध कुमार और चांडिल के एसडीओ रंजीत कुमार मौजूद थे.
इसके अलावा रेडक्रास सोसायटी के सचिव विजय कुमार सिंह, अब्दुल हलीम, जेआरडी के डॉक्टर हसन इमाम मलिक और अहसीन फाउंडेशन के प्रबंध ट्रस्टी आसिफ महमूद उपस्थित थे. अतिथियों ने मशाल जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अर्चना द्विवेदी के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी और बच्चों के अभिभावक मौजूद थे.
स्कूल के छात्र विनय हेंब्रम और छात्रा मंतशा खान को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब मिला. इस कार्यक्रम में बच्चों ने मार्च पास्ट व ड्रिल के अलावा विभिन्न दौड़ में भाग लिया. कार्यक्रम में फ्रॉग रेस, जलेबी रेस, रिले रेस आदि प्रतियोगिताएं हुईं. प्रधानाचार्य डॉ अर्चना द्विवेदी ने सभी अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं के खेल गतिविधियों और अन्य उपलब्धियों की संक्षिप्त रिपोर्ट भी लोगों से साझा की गई. सभी अतिथियों ने बच्चों के खेल को खूब सराहा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!