
घाटशिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने इस बात को लेकर खुशी मनाई कि 22 मई 2023 रात्रि 11:00 बजे अधिवक्ता तपन कुमार चटर्जी को पुलिस ने मुसाबनी थाना कांड संख्या 26/2023 मैं गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. दिनांक 24 मई 2023 को घाटशिला बार एसोसिएशन के महासचिव रामा प्रसाद मुखर्जी ने रेजोल्यूशन लिया उसमें कुल 63 अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर किया. उसके बाद अधिवक्ता महोदय का बिल एसी जीएम माननीय सुशीला सोरेन जी के यहां दाखिल हुआ और वह रिजेक्ट कर दिया गया. तब आक्रोशित अधिवक्ताओं ने दिनांक 27 मई 2023 को एक आम सभा बुलाई उस आमसभा में मैं अधिवक्ता अक्षय कुमार झा जमशेदपुर जिला बार संघ लॉयर्स डिफेंस के तरफ से प्रतिनिधि के रूप में गया .
घाटशिला बार एसोसिएशन के महासचिव ने महामहिम राज्यपाल माननीय मुख्यमंत्री महोदय माननीय चीफ जस्टिस झारखंड माननीय चेयरमैन झारखंड स्टेट बार काउंसिल सहित वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ सभी पदाधिकारियों को लिखित प्रतिवेदन भेजा इसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 31 मई 2023 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा जी जो कैंप कोर्ट करने के लिए घाटशिला व्यवहार न्यायालय में गए वरीय पुलिस अधीक्षक ने जाकर वहां पूरी जांच की और आज अधिवक्ता तपन कुमार चटर्जी को मुसाबनी कांड संख्या 26/2023 हमें बेल प्राप्त हो गया इसी के साथ साथ घाटशिला बार एसोसिएशन के महासचिव रामा प्रसाद मुखर्जी ने बताया की आज उन्होंने एक आपातकालीन बैठक बुलाई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि वह लोग जो अपने काम से अलग थे कल से सभी अधिवक्ता अपने काम पर नागरिक सुविधा के लिए वापस आ जाएंगे.
लेकिन पुलिस की यह बर्बरता पूर्ण कार्य के लिए उन्होंने कंप्लेन पिटिशन भी फाइल किया है और लड़ाई जारी रहेगी मैं अधिवक्ता अक्षय कुमार झा उनके साथ हूं और मेरा पूरा लॉयर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवक्ता मिथिलेश सिंह चंदन कुमार यादव हेमंत कुमार रमेश प्रसाद सभी ने आज जमशेदपुर जिला बार संघ के द्वितीय तले पर एक बैठक कर घाटशिला बार एसोसिएशन के महासचिव रामा प्रसाद मुखर्जी को बधाई देते हुए कहा हम सभी अधिवक्ता एक हैं और जब जब अधिवक्ताओं के साथ ऐसी कोई भी कार्य किया जाएगा तो हम प्रशासन और उनके पदाधिकारियों को मुंह तोड़ जवाब देंगे यही हम लोगों का अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए एक आंदोलन का रूप होगा.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!