
बढ़ती गैरबराबरी के खिलाफ साझा नागरिक मन्च द्वारा आज दिनाक 26 फरवरी को भोजपुरी भवन गोलमुरी मे विचार गोष्ठी सम्पन हुआ. जिसमे भाग लेने वाले प्रमुख ब्यक्ति थे.डा आर को सिह, सिया शरण शर्मा, अवधेश कुमार, राज कुमार यादव, मुश्ताक अहमद, शशि कुमार, मोहम्मद जहीर, रविन्द्र प्रसाद, गणेश राम, देवाशीष बनर्जी, लिली शर्मा, सत्यम,अरविंद विद्रोही, भारतेन्दु,प्राचार्य बी एन प्रसाद, श्याम किशोर, बबललू मुखर्जी,रामबचन आदि.मन्थन ने गोष्ठी का सन्चालन किया.
बैठक मे गैरबराबरी पर रोक लगाने के लिये निम्नलिखित मुद्दा पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
1. भूमिहीन को जमीन दिया जाये.
2. कृषि तथा सन्साधनो पर कारपोरेट के कब्जे का विरोध किया जाये.
3.शिझा स्वास्थ सेवा के निजीकरण पर रोक लगे.
4. न्यूनतम अधिकतम वेतन मे अन्तर कम किया जाये.
5. कारपोरेट तथा धनी वर्ग पर टैक्स बढाया जाये.
6.सभी दमित जातियों तथा अल्पसख्यक समुदाय का सत्ता मे उचित भागीदारी दी जाये.
7.काम के घन्टे कमकर ज्यादा लोगो को रोजगार दिया जाये.
8.मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण हो. इस मौके पर रमन तथा काशीनाथ प्रजापति ने क्रातिकारी गीत प्रस्तुत किये. वक्ताओं ने कहा कि रुसी क्रांति तथा चीनी क्रांति से भयभीत होकर दुनिया तथा भारत के शोषक तथा शासक वर्ग ने कल्याणकारी योजनाओं को अपनाया था.आज क्रान्ति की परिस्थति तथा मेहनतकशों के आन्दोलन कमजोर होने से कल्याणकारी काम को एजेन्डा से हटा दिया.हमे गैरबराबरी के खिलाफ सन्घर्ष को जनता के बीच जाकर खड़ा होगा.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!