शहर में हुई चार सीरियल क्राइम की घटनाओं की जांच में पुलिस टीम इस बिंदु पर पहुंची है कि इन घटनाओं को नया गैंग अंजाम दे रहा है l यह गैंग बाहर का भी हो सकता है और शहर का भी l इसी बिंदु पर पुलिस टीम जांच कर रही है l इसके पहले पुराने बदमाशों को पुलिस टीम खंगाल चुकी है l पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर पुराना गैंग होता तो गिरफ्तारी में इतना समय नहीं लगता l अब तो पुलिस के लिये परेशानी यह भी हो गयी है कि 32 लाख रुपये की रिकवरी कैसे करें l अगर आरोपी भी पकड़े जाते हैं तो रुपये कहां से आयेंगे l
शहर में नया गैंग सीरियल क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहा है इसके संकेत न्यूज की ओर से पहले ही दे दिया गया था l अब पुलिस पूरी तरह से उसी बिंदु पर काम कर रही है l जिले की पुलिस टीम शहर के और इसके आस-पास के राज्यों की पुलिस से संपर्क बनाकर मामले का उद्भेदन करने में जुटी हुई है l
अभी सामने आने में लगेगा समय
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीरियल क्राइम की घटनाओं का उद्भेदन करने में पुलिस को अभी समय लगेगा l हालाकि पुलिस मामले की तह तक जा रही है और टीम अब भी कई बिंदुओं पर काम कर रही है l पुलिस के लिये मामले का उद्भेदन करना चुनौती से कम नहीं है l 14 फरवरी से 23 फरवरी तक लगातार चार घटनायें होने से जिले के कप्तान भी खासा परेशान हैं l उन्होंने खुद ही टीम बनाकर तेज-तर्रार अफसरों की टीम बनाकर उद्भेदन के लिये लगाया है l
10 दिनों तक सक्रिय था गैंग
शहर में 14 से 23 फरवरी तक नया गैंग लूट की घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय रहा l पहली घटना 14 फरवरी को बिष्टुपुर केनरा बैंक में घटी l 32 लाख रुपये लेकर छगनलाल ज्वेलर्स एंड संस के दो कर्मचारी जमा करने जा रहे थे, तभी दो बदमाशों ने गेट पर मार पीटकर रुपये लूट लिये l इसी तरह से दूसरी घटना 18 फरवरी को साकची बसंत टॉकीज के पास पुलिसवाला बनकर बाइक सवार दो बदमाशों ने 200 ग्राम सोना लूटकर फरार हो गये थे l हालाकि बाद में इस मामले को पुलिस ने ठगी का बना दिया l इसी तरह से तीसरी घटना 20 फरवरी को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी में घटी l
कपड़ा व्यापारी की पत्नी निशा नागेलिया से बाइक सवार दो बदमाशों ने रेकी करने के बाद 4 लाख रुपये मूल्य का मंगलसूत्र लूट लिया था l चौथी घटना 23 फरवरी मानगो आजादनगर की रहने वाली शमा परवीन के साथ घटी थी l वह अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर की तरफ जा रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने एमजीएम अस्पताल गेट के पास 20 हजार रुपये का बैग लूटकर फरार हो गये थे l घटना में निशा सड़क पर गिर गयी थी और उसके सिर पर गंभीर चोटें भी आयी थी l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!