टाटा स्टील में एक माह में बड़ी संख्या में नियुक्ति की तैयारी की जा रही है। पिछले रविवार को ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आयोजित साक्षात्कार में 560 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिनका मेडिकल टेस्ट 30 मार्च को समाप्त हो गया। अब मेडिकल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से अप्रेंटिशिप के लिए चयन कर लिया गया है। इनको ज्वाइन कराने की तैयारी शुरू हो गयी है।
शुक्रवार से इन चयनित अभ्यर्थियों को उनके मेल पर ज्वाइन करने की सूचना भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी। इन सभी को 14 अप्रैल से ज्वाइन कराया जाएगा। दो वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी। दूसरी ओर, रजिस्टर्ड इंप्लाइ वार्ड के लिए भी अच्छी खबर है। तीन किस्त में 500 रजिस्टर्ड इंप्लाई वार्ड की बहाली के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रथम किस्त में पिछले साल 175 इंप्लाई वार्ड की नियुक्ति की गयी थी। दूसरे चरण में 175 की भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इन सबको मेडिकल टेस्ट प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 मई से एक वर्षीय ट्रेनिंग में भेजा जाएगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!