राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया l इस मौके पर एक बालिका नैना खंडापा को एक दिन का आयोग अध्यक्ष तथा अन्य बच्चों को सदस्य बनाया गया l अध्यक्ष और सदस्य बने बच्चों ने आयोग की फुल कमीशन की बैठक का संचालन किया l
झालाना स्थित बाल आयोग कार्यालय में स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित किया गया l कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता तय करने के उद्देश्य से बच्चों से ही आयोग का सम्पूर्ण कार्य करवाया गया l इसमें वॉरेन एकेडमी स्कूल कक्षा चार की छात्रा नैना खंडापा को बाल आयोग अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया l वहीं, अलग-अलग छात्र-छात्राओं को आयोग सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई l इसके बाद आयोग की फुल कमीशन की बैठक आयोजित की गई l
आयोग को लेकर किए सवाल, जानी कार्यप्रणाली
कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अध्यक्ष बनी नैना ने फुल कमीशन की बैठक का संचालन किया l इस दौरान मौजूद आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल और अधिकारियों ने बच्चों को आयोग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया l इसके अलावा बच्चों ने आयोग के कार्यों को लेकर सवाल किए, जिनका जवाब दिया गया l
केक काटा, मिठाई खिलाई, पोस्टर का विमोचन
कार्यक्रम में एक दिन की अध्यक्ष बनी नैना ने आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के साथ स्थापना दिवस का केक भी काटा l इस मौके पर बच्चों को मिठाई भी वितरित की गई l वहीं, इस कार्यक्रम में आयोग के वार्षिक प्रतिवेदन का भी विमोचन किया गया l प्रतिवेदन में आयोग की ओर से किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया है l
बेनीवाल – बाल अधिकारों को मिली मजबूती
बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि आयोग की स्थापना से प्रदेश में बाल अधिकारों के संरक्षण को और मजबूती मिली है l मुझे भी इस आयोग से जुड़ने का गौरव मिला है और हम लगातार बच्चों को उनके अधिकार दिलाने के लिए जागरूकता कार्य कर रहें हैं l बेनीवाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहती है कि हर कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता हो जिससे आयोग द्वारा उनके लिए किए जा रहे कार्यों को के बारे में वे जान सकें l आयोग इस तरह की पहल करता रहा है और आगे भी बच्चों के लिए इस तरह के नवाचार जारी रहेंगे l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!