बालश्रम मुक्त क्षेत्र विषय पर आधारित बाल मेला का आयोजन बुधवार को बड़ानंदा पंचायत के नवप्राथमिक विद्यालय मोसोसाई में किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मधुसूदन सिंकू ने की। बाल मेला में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों और उनके माता-पिता तथा अभिभावकों ने भाग लिया था।
बच्चों ने जहां चित्रकला, रंगोली व मिट्टी के खिलौना बनाकर और उसमें रंग भर कर अपने अभिभावकों के बीच प्रदर्शनी के लिए रखा तो वहीं अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के बीच म्यूजिकल चेयर गेम खेल कर उन्हें नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बच्चों और अभिभावकों के बीच बैलून फोड़ तथा म्यूजिकल चेयर का आयोजन हुआ। जिसमें जूनियर ग्रुप म्युजिकल चेयर में कक्षा 3 की छात्रा गीता कोड़ा विजेता बनीं। उसी प्रकार कक्षा 1-2 में 4-5 में ब्यूटी सिंकू अव्वल रही। अभिभावकों की म्यूजिकल चेयर पुरुष में राजेश सिंकू जबकि महिला में सविता बोबोंगा अव्वल रहीं। इस बाल मेला में छात्र छात्राओं के विद्यालय में पढ़ाई लिखाई के आलावा सांस्कृति कला को भी बाहर निकाला और नृत्य और संगीत कार्यक्रम में भाग लेकर अपने अभिभावकों को अवगत कराया।
आर्ट एंड क्राफ्ट में भी बच्चों ने भाग लिया
वहीं आर्ट एंड क्राफ्ट में भी बच्चों ने भाग लिया। बाल मेला को संबोधित करते हुए महिला समिति के अध्यक्ष गुरवारी सिंकू ने कहा कि बच्चों में अनेक गुण छुपी रहती है, उन्हें बाहर लाने और विकसित करने के लिए अवसर देना है। शिक्षा जीवन में अनमोल रत्न है। अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय शिक्षा से जोड़े। बच्चे शिक्षा से निरंतर जुड़े रहेंगे तो कभी बाल विवाह और बाल श्रम के चक्कर में नही फसेंगे।
बाल मेला का संचालन अध्यक्ष मधुसूदन सिंकू व एस्पायर कार्यकर्त्ता लक्ष्मी कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक शिक्षक जमील सिंकू ने किया। इस अवसर पर गुरवारी सिंकू, बिशाल गोप, सुनौना सिंकू, संजना लागुरी, कोदमी बोबोंगा, एलएल स्वयं सेवक जयंती सिंकू, लक्ष्मी कोड़ा, मोटका सिंकू, विश्वनाथ सिंकू सहित अन्य उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!