जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में इन दिनाें गांजा की बिक्री काफी जोर से हो रही हैं एवं गांजे के नशे में जादूगोड़ा के नाबालिग से लेकर युवा पीढ़ी पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं। नशा करने के लिए युवा चोरी से लेकर छिनतई तक कर रहे हैं।
यहां होती है गांजा की बिक्री
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के ईचडा स्कूल के पीछे, पानी टंकी के सामने, धर्मडीह, दीगड़ी, तिलाईतांड, प्रमुख नगर राजदोहा सहित कई स्थान इसके लिए हैं।
गांजा बेचने वालों के द्वारा 1 ग्राम का पुड़िया को लगभग 30 प्रति पुड़िया के हिसाब से बेचा जाता है इसी तरह 50 और 100 का पुड़िया भी गांजा पीने वाले विक्रेताओं से खरीदते हैं। धर्मडीह के एक युवक के द्वारा छोटे बच्चों को गांजा का नशा करवाकर उनके भविष्य को खराब किया जा रहा है।
जिसकी शिकायत कई बार जादूगोड़ा पुलिस को भी किया गया है। गंजेडियों के लिए जादूगोड़ा के सी आई एस मैदान, ईचडा का फुटबॉल मैदान, सी टाइप फुटबॉल मैदान, यूसील मंदिर के पीछे घाट एवं सामने वाले जंगल सेफ जोन हैं। अधिकतर युवाओं के द्वारा रात के समय एवं खाली समय में ही गांजा का नशा किया जाता हैं। नशे के दौरान उन लोगों के द्वारा गेम खेलना एवं एक साथ गुटबाजी में बैठना प्रमुख रूप से है। गंदी-गंदी गालियों से बात करना जिससे आसपास में जाने वाली महिलाओं को भी काफी शर्म महसूस होती हैं।
थाना में जाकर फिर मामला का समझौता माफी मांग कर हुआ
हाल ही के दिनों में जादूगोड़ा के यूसील कॉलोनी में ही गांजा पीकर युवाओं के बीच आपस में मारपीट हुई थी। थाना में जाकर फिर मामला का समझौता माफी मांग कर हुआ। जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में गांजा मुख्यत ओडिशा के बारीपदा, बंगाल एवं बहरागोड़ा से आता हैं।
जादूगोड़ा पुलिस के द्वारा भी शिकायत मिलने पर छापेमारी कर चिलम, कटरा, कटनी बरामद किया गया एवं नशा करने वाले पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। गांजा का नशा करने के लिए कई लोग, खैनी, चिलम माचिस, सिगरेट, कटरा, कट नी का उपयोग करते हैं। नशा करने वाले युवाओं ने बताया कि जादूगोड़ा में लगभग 700 से 800 युवा गांजा का नशा के आदी हो चुके हैं। नशा के आदी होने के कारण कई बार जादूगोड़ा काॅलोनी क्षेत्र में चोरी की घटना एवं चेन की लूट की घटना भी घट चुकी हैं। गांजा बेचकर लोग मालामाल हो रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!