- आईपीएल 2022 में खेलेंगी 10 टीमें
- अहमदाबाद और लखनऊ का नाम पक्का
- BCCI को हुई 12 हजार करोड़ से अधिक की कमाई
आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का एलान हो चुका है। लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें होंगी। इसके लिए बोली सोमवार को लगाई गई। इसमें करीब 22 कंपनियां या यूं कह लें इच्छुक पार्टियों ने टेंडर डाला था। लखनऊ ग्रुप को गोयनका ग्रुप, जिसे हम आरपीएसजी ग्रुप के नाम से भी जानते हैं, उसने खरीदा है। वहीं, अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने खरीदा है।
गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी है। वहीं, सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5625 करोड़ रुपये में खरीदी है। लखनऊ का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम होगा। वहीं, अहमदाबाद का होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। गोयनका ग्रुप इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुका है। उन्होंने 2016 और 2017 में राइजिंग सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी खरीदी थी।
बीसीसीआई को दो नई टीमों से बड़ी रकम मिली
बीसीसीआई ने टीम खरीदने के लिए बेस प्राइज दो हजार करोड़ (एक टीम की) रुपये तय की थी। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स ने माना था कि एक टीम 3500 करोड़ रुपये तक में बिक सकती है, लेकिन बीसीसीआई को सिर्फ लखनऊ फ्रेंचाइजी पर इसका दोगुना रकम मिली है। बीसीसीआई को दो नई टीमों से 12,715 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।
किस फ्रेंचाइजी के लिए किस पार्टी ने लगाई बोली
अहमदाबाद और लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा तीन पार्टियों ने बोली लगाई। अहमदाबाद के लिए अडाणी ग्रुप, टोरेंटो फार्मा और सीवीसी कैपिटल्स फर्म ने बोली लगाई। वहीं, लखनऊ के लिए गोयनका या आरपीएसजी ग्रुप, फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड केे मालिक ग्लेजर फैमिली और अरविंदो फार्मा ने बोली लगाई थी।
अहमदाबाद के लिए किसने लगाई बोली: अडाणी ग्रुप, टोरेंट फार्मा और पीई इक्विटी फर्म, सीवीसी कैपिटल्स फर्म
लखनऊ के लिए किसने लगाई बोली: गोयनका ग्रुप, ग्लेजर फैमिली और अरविंदो फार्मा
कटक के लिए किसने लगाई बोली: नवीन जिंदल
अगले साल आईपीएल में क्या-क्या बदलेगा ?
अब अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें खेलती दिखेंगी। इसमें लखनऊ और अहमदाबाद का नाम भी जुड़ जाएगा। इससे पहले इस साल आठ टीमें खेली थीं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं।
दो नई टीमों के आने के बाद अब इसके लिए दिसंबर में मेगा ऑक्शन भी होगा। साथ ही एक-दो दिनों में खिलाड़ियों के रिटेंशन पॉलिसी का भी एलान किया जा सकता है। खिलाड़ियों के लिहाज से बात करें तो टीमें बढ़ने से 45 से 50 नए खिलाड़ियों को लीग में खेलने का मौका मिलेगा। इनमें भी 30 से 35 युवा भारतीय खिलाड़ी होंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!