आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर। भारतीय रेलवे ने अब टिकट पर मिलने वाली कई रियायतों को खत्म कर दिया है। अब वरिष्ठ नागरिकों से लेकर कलाकार और खिलाड़ियों को भी रेलवे टिकट पर कन्सेशन नहीं मिलेगा। हालांकि कुछ श्रेणियों में ये छूट दी गई है।
इन लोगों को मिलेगी टिकट में रियायत
– दिव्यांगजन – शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को भारतीय रेलवे की ओर से अब भी टिकट किराए में छूट मिलेगी। ऐसे लोगों को फर्स्ट और सेकंड एसी में 50 फीसी और बाकी क्लास में 75 फीसदी तक की छूट मिलती है।
– इसके अलावा नेत्रहीनों को भी राजधानी और शताब्दी गाड़ियों की थर्ड एसी और कुर्सी यान की टिकट पर 25 फीसदी की रियायत मिलती है। ये छूट साथ में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को भी मिलती है।
– इसके अलावा मानसिक तौर पर विकलांग व्यक्ति और उसके साथ यात्रा कर रहे एक साथी को मंथली और क्वार्टली पास पर 50 फीसदी की छूट मिलती है।
– मूक-बधिर व्यक्ति और उसके साथ यात्रा कर रहे एक यात्री को भी ट्रेन टिकट और मंथली या क्वार्टली पास पर 50% की छूट मिलती रहेगी।
इन मरीजों को भी छूट
– जांच या इलाज के मकसद से यात्रा कर रहे कैंसर रोगी और उसके साथी यात्री को 75 फीसदी की छूट मिलती है। ये छूट स्लीपर और थर्ड एसी में 100 प्रतिशत तक रहती है, जबकि फर्स्ट और सेकंड एसी में 50 फीसदी तक।
– थैलीसिमिया के मरीज को भी फर्स्ट और सेकंड एसी की टिकट में 50 फीसदी और बाकी श्रेणियों की टिकटों में 75 प्रतिशत की छूट मिलती है। यही छूट हार्ट और किडनी की समस्या से जूझ रहे मरीजों को भी मिलती है।
– इसके साथ ही हैमोफीलिया के मरीज और उसके साथ यात्रा कर रहे यात्री को 75 फीसदी की छूट मिलती रहेगी, जबकि फर्स्ट या सेकंड एसी के टिकट पर छूट नहीं है।
– टीबी या लुपस वलगेरिस से पीड़ित मरीजों को इलाज या जांच के लिए यात्रा करने पर टिकट में 75 फीसदी की छूट मिलेगी। यही छूट कुष्ट मरीजों के लिए भी है। हालांकि इन्हें फर्स्ट या सेकंड एसी के टिकट पर कोई कन्सेशन नहीं है।
– एड्स और ऑस्टोमी के मरीजों को सेकंड क्लास की टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। ऐसे मरीजों को मंथली और क्वार्टली पास बनवाने पर भी 50 प्रतिशत की छूट है।
इन लोगों को मिलने वाली रियायत हुई बंद
– वरिष्ठ नागरिक
– पुरस्कार प्राप्तकर्ता ( श्रम पुरस्कार विजेता, राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार),
– युद्ध शहीदों की विधवा और
– छात्रों को मिलने वाली रियायतें फिलहाल बंद रहेंगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!