भारत ने आज, शनिवार को अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर से किया गया। सरकारी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अग्नि पी मिसाइल अग्नि सीरीज की नई जेनरेशन वाली एडवांस मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर के बीच है। अग्नि-पी बैलिस्टिक मिसाइल की अग्नि सीरीज की छठी मिसाइल है। यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली है। इस परमाणु सक्षम मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। अग्नि प्राइम मिसाइल को या तो ट्रेन में ले जाया जा सकता है या कनस्तर में रखा जा सकता है।
पहले भी हुए परीक्षण
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों भारत ने ओडिशा के चांदीपुर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के वायु संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। इससे पहले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन का सफल परीक्षण किया था। इस मिसाइल का परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से किया गया था। वहीं, अगले कुछ दिनों में डीआरडीओ की ओर से और कई बैलेस्टिक और क्रूज सीरीज की अत्याधुनिक किस्म की मिसाइलों का परीक्षण किए जाने की संभावना है।
परीक्षण से नि:संदेह मज़बूत हुई है भारतीय रक्षा-प्रणाली
इस परीक्षण के बाद भारतीय रक्षा-प्रणाली नि:संदेह मज़बूत हुई है, क्योंकि दुनिया का हर देश यह चाहता है, कि रक्षा के क्षेत्र में उसकी सम्पन्नता बढ़े। भारत ने भी उसी परंपरा को आगे बढाते हुए अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इसके साथ-साथ यदि अन्य क्षेत्रों में भी प्रगति हो, तो अच्छा हो। रक्षा के साथ-साथ तमाम बुनियादी क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य हों, चाहे वह कृषि, शिक्षा या रोज़गार का क्षेत्र हो। बेशक रक्षा मामले पर कोई समझौता नहीं हो सकता है, क्योंकि यह देश की संप्रभुता से जुड़ा विषय है। यह एक बड़ी उपलब्धि है देश के लिए। इसके लिए वैज्ञानिकों का आभार और देशवासियों को बधाई
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!