अब हिजाब पहनने (Hijab Row) में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी कूद गई हैं और कहा है कि यह महिलाओं का अधिकार है कि वे क्या पहनना चाहती हैं.
नई दिल्ली: स्कूल और कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने (Hijab Row) को लेकर कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब इस विवाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा है कि यह महिलाओं का अधिकार है कि वे क्या पहनना चाहती हैं.
Also Read: Karnataka हिजाब विवाद: राज्य सरकार की पाबंदी गैर-भेदभावपूर्ण और सार्वजनिक हित में होना चाहिए
क्या पहनना है, यह महिलाओं का अधिकार: प्रियंका
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर हिजाब विवाद (Hijab Row) पर अपनी राय रखी और लिखा, ‘बिकिनी हो, घूंघट हो, जींस या फिर हिजाब. यह महिलाओं का अधिकार है कि वे क्या पहनना चाहती हैं.’
प्रियंका ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का किया जिक्र
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे लिखा, ‘महिलाओं को यह अधिकार संविधान की ओर से दिया गया है. महिलाओं का उत्पीड़न बंद किया जाए.’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लड़की हूं लड़ सकती हूं का भी जिक्र किया.
हाई कोर्ट में होनी है सुनवाई
कर्नाटक के उडुपी में हिजाब विवाद पर आज हाई कोर्ट (High Court) में सुनवाई होनी है. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि राज्य के स्कूल और कॉलेजों को 3 दिन के लिए बंद करने का आदेश देना पड़ा. अब मध्य प्रदेश सरकार भी स्कूलों में ड्रेस कोड लाने की तैयारी कर रही है.
Also Read: कर्नाटक में हिजाब विवाद और गरमाया, 3 दिनों तक शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!