मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शनिवार को महागठबंधन विधायकों की बैठक में निर्णय लिया गया कि सत्तापक्ष हर परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए एकजुट और तैयार है। सभी विधायक और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर हेमंत सरकार को अस्थिर करने की भाजपा की साजिश का पर्दाफाश करेंगे। झारखंड के प्रति केंद्र के रवैये को भी बताया जाएगा। हालांकि इस बैठक में 11 विधा.क नहीं पहुंचे। जिसमें कांग्रेस विधायक भी शामिल हैं। इससे राज्य का सियासी तापमान बढ़ने के आसार हैं।
सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी
बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सभी विधायक एकमत हैं कि भाजपा के सपने को पूरा नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सभी एकजुट हैं। सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। इससे पहले बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रामसभा कर सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। सभी विधायक क्षेत्र की समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री तक एक विशेष मोबाइल नंबर के जरिये पहुंचा सकेंगे।
सुखाड़ प्रभावित किसानों को जल्द राहत के लिए युद्धस्तर पर काम होगा। इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और सहयोग का भरोसा दिया। सीएम ने कहा कि यह जन आकांक्षाओं की सरकार है। बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों के हित में मिलकर काम करना है।
महागठबंधन विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री ने झारखंड में भीषण सूखे की स्थिति पर गहन चर्चा की। कृषि मंत्री बादल ने कहा कि जल्द ही सुखाड़ की स्थिति का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अल्पवृष्टि से अधिक प्रभावित इलाकों पलामू, गढ़वा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
सुखाड़ प्रभावित प्रखंडों के किसानों को जल्द राहत देने के लिए युद्धस्तर पर काम होगा। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रामसभा करके हेमंत सरकार की विकास और समाज कल्याण योजनाओं को भी हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। राज्य के सभी विधायक क्षेत्र की समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री तक एक विशेष मोबाइल नंबर के जरिये पहुंचा सकेंगे।
बैठक में 11 विधायक नहीं पहुंचे, बाहर होती रही चर्चा
सत्तारूढ़ महागठबंधन की ओर से शनिवार को बुलाई गई बैठक में कांग्रेस और झामुमो के कुल 11 विधायक बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। इनमें से भूषण बाड़ा की फ्लाइट रांची में खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच सकी। पूर्णिमा नीरज सिंह बाहर होने के कारण बैठक में नहीं आई। ममता देवी स्वास्थ्य कारणों से और शिल्पी नेहा तिर्की कांग्रेस के आला नेताओं के साथ दिल्ली में मुलाकात के कारण उपस्थित नहीं हो सकीं।
झामुमो के सरफराज अहमद विदेश दौरे के कारण और चमरा लिंडा स्वास्थ्य कारणों से नहीं आये। झामुमो के समीर मोहंती खराब मौसम के कारण देर शाम तक पहुंच पाए। इसी दल के बसंत सोरेन दिल्ली में होने के कारण मौजूद नहीं रहे। इसके अलावा कैशकांड में कांग्रेस के तीन गिरफ्तार विधायक कोलकाता में जमानत की प्रक्रिया में होने के कारण मौजूद नहीं रहे। इनमें इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!