झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर राज्य सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ करने जा रही है. इन योजनाओं से राज्य के गरीब, जरूरतमंद और वंचित वर्ग को लाभ मिलेगा.
अबुआ आवास योजना
इस योजना के तहत झारखंड सरकार राज्य के 8 लाख गरीब जरूरतमंदों को मुफ्त में पक्का आवास उपलब्ध कराएगी. 16320 करोड़ रुपए की लागत से तीन चरणों में आवास निर्माण किया जाएगा. पहले चरण में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2 लाख, 2024-25 में 3 लाख 50 हजार और 2025-26 में 2 लाख 50 हजार मकान बनाए जाएंगे. मकान तीन कमरों का होगा, जिसका कुल क्षेत्रफल 31 वर्गमीटर होगा. इस योजना की शुरुआत झारखंड स्थापना दिवस से होने की संभावना है.
अपोलो अस्पताल
रांची के स्मार्ट सिटी एडीबी एरिया में चेन्नई के अपोलो ग्रुप का मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोला जाएगा. 2.75 एकड़ जमीन पर 250 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. पहले चरण में यहां ओपीडी की शुरुआत होगी. अस्पताल में इमरजेंसी सेवा, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, ईनटी सेवा समेत कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी. अस्पताल की आधारिशला भी 15 नवंबर को जाएगी.
आपकी सरकार आपके द्वार अभियान
15 नवंबर को आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तीसरे चरण की भी शुरुआत की जाएगी. इसके तहत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन करके लोगों के बीच सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को रखा रखा जाएगा. शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान करने की दिशा में पहल होगी. इसमें कोशिश की जाएगी कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इन शिविरों में मौजूद रहें.
अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड में अपना विश्वविद्यालय खोलेगा. यूनिवर्सिटी में झारखंड के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. अजीम प्रेमजी विवि एक ही कैंपस में तकनीकी और मेडिकल सुविधाएं भी छात्रों को उपलब्ध कराएगी. इसकी आधारशिला राज्य के स्थापना दिवस के दिन ही रखी जा सकती है.
एक रुपये किलो दाल
झारखंड सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े राज्य के 65 लाख लाभुकों को प्रति परिवार एक रुपए की दर से प्रतिमाह प्रति व्यक्ति एक किलो दाल उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. बजट में इसके लिए 55 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. यह स्कीम भी 15 नवंबर से शुरू की जानी है.
आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा
सरकार अपने वादे के मुताबिक राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए सप्ताह में पांच दिन अंडा स्कीम की घोषणा भी कर सकती है. संभावना है कि नवंबर या दिसंबर महीने से आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को अंडा मिलने लगे.
इन योजनाओं के शुभारंभ से राज्य के विकास में तेजी आएगी और लोगों को बेहतर जीवन मिलेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!