कुत्ते के काटने से 14 साल के बच्चे की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। एम्स से लेकर तमाम बड़े हॉस्पिटल ने उसे लाइलाज घोषित कर दिया। बुलंदशहर में ही एक वैद्य के यहां दिखाकर लौटते वक्त बच्चे ने एंबुलेंस में अपने पिता की गोद में दम तोड़ दिया। पीड़ित परिजनों की मांग है कि जिस महिला ने कुत्ते को पाल रखा है, उस पर कठोर कार्रवाई की जाए।
क्या है पूरा मामला
Ghaziabad News
मासूम ने तड़प-तड़पकर पिता की गोद में तोड़ा दम, कुत्ते के काटने से हुई मौत @dm_ghaziabad @AMRUTCityGzb #Ghaziabad https://t.co/sX77TXNW27 pic.twitter.com/7Rg4nc2usD
— Tricity Today (@tricitytoday) September 5, 2023
गाजियाबाद में विजयनगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में याकूब का परिवार रहता है। याकूब मेहनत मजदूरी करते हैं और परिवार पालन पोषण करते हैं। चार दिन पहले उनके कक्षा 8 में पढ़ने वाले 14 वर्ष के बेटे शाहवेज को अजीबो-गरीब दिक्कतें होने लगीं। उसको पानी देखने से डर लगने लगा। खाना पीना बंद कर दिया। कभी-कभी भोंकने जैसी आवाज भी मुंह से निकलने लगी थी।
फैमिली ने कुछ डॉक्टरों को दिखाया तो पता चला कि उसे कुछ समय पहले किसी कुत्ते ने काटा होगा, जिसका इन्फेक्शन अब ज्यादा फैल गया है। बच्चे के दादा मतलूब अहमद ने बताया कि पूछने पर पोते ने जानकारी कि करीब डेढ़ महीने पहले पड़ोस में रहने वाली आंटी के कुत्ते ने उसको काट लिया था। डर की वजह से उसने यह बात घर में किसी को नहीं बताई। जिस वजह से बच्चे को तुरंत उचित इलाज नहीं दिया जा सका। जब बच्चे में लक्षण दिखने शुरू हो गए, तब हमें पता चला।
डॉक्टरों ने घोषित किया लाइलाज
मतलूब अहमद ने बताया कि तीन दिन से हम लोग एंबुलेंस लेकर जीटीवी दिल्ली, एम्स सहित मेरठ-गाजियाबाद के अस्पतालों में घूमते रहे। किसी ने भी हमारे पोते को भर्ती नहीं किया और उसे लाइलाज घोषित कर दिया। किसी ने हमें बताया कि बुलंदशहर में कोई वैद्य देसी दवाइयों से इलाज करते हैं। सोमवार की रात 8 बजे हम पोते को उस वैद्य के यहां दिखाकर एंबुलेंस से गाजियाबाद लौट रहे थे कि रास्ते में ही पोते ने दम तोड़ दिया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!