अवैध संबंध के शक में पति ने एक साल पहले पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले की पड़ताल में सच सामने आने में लंबा वक्त लगा। हत्या का राज परत दर परत खुला और अंततः: पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी के अवैध संबंध का था शक पति ने गला दबाकर मार डाला
मामला घाटशिला थाना क्षेत्र के तामकपाल का है। विवाहिता आँचल देवी और पति कृष्णा नाथ की आपस में नहीं बनती थी। पति को शक था कि पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है। बात इतनी बढ़ी की पति ने अपने भाई अपु नाथ के सथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को दफनाने के लिए कृष्णा नाथ ने अपने कुछ करीबी लोगों को फोन करके बुलाया गणेश बेहरा, जटूल नाथ और अर्जुन नाथ आये और इन पांच लोगों ने मिलकर घर के बाहर ही न विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे में गाड़ दिया।
पति ने रची थी गहरी साजिश
इस हत्याकांड को छिपाने के लिए गणेश बेहरा को आँचल देवी के कपड़े से भरा बैग लेकर भागने के लिए कहा गया कि ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी खुद को बचाने के लिए आँचल देवी के उसके बॉयफ्रेंड के साथ भाग जाने की कहानी बनाई। आंचल के पिता ने उनके कहने पर ही बेटी के लापता होने की शिकायत थाने में की। पुलिस इस मामले की पड़ताल करती रही लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था। इस बीच पुलिस को कृष्णा नाथ के घर के पास ही एक अज्ञात लाश मिली। लाश को कुत्तों ने खोज निकाला था चुकि लाश कम गड्ढे में दफ़नाई गयी थी तो इलाके के कुत्तों ने लाश को खींचकर निकालना शुरू कर दिया था। यहां से शक की सुई आंचल के ससुराल वालों पर गयी।
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
पुलिस ने मामले में पूछताछ की कई सुराह मिले जिसमें गणेश बेहरा का नाम भी सामने आया। जमशेदपुर से छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। मृतक आँचल देवी के कपड़ो से भरा बैग भी बरामद किया गया। । गणेश बेहरा ने पूछताछ में हत्या की पूरी कहानी पुलिस के सामने रख दी। शक के आधार पर पुलिस ने पहले ही पति को गिरफ्तार किया था। घाटशिला थाना में बुधवार को एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो द्वारा थाना प्रभारी विमल किन्डो, केस के आईओ विक्रम साव, एसआई राग कुमार सिंह की उपस्थिति में किए गए प्रेसवार्ता में घटना का उद्वेधन किया गया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!