घाटशिला प्रखंड में निवास करने वाले करीब 431 आदिम जनजातियों के उत्थान के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अभिभावक बनकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। बीडीओ कुमार एस अभिनव ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मियों को आदिम जनजाति निवासित सभी ग्राम/टोला के अभिभावक के रूप में नामित करते हुए कई महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।
आर्थिक एवं भौतिक रूप से मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे
कर्मचारी आदिम जनजातियों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें आर्थिक एवं भौतिक रूप से मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे तथा सरकार की ओर से चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को सभी व्यक्ति तक पहुंचाते हुए उसे शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का भी कार्य करेंगे। अभिभावक बने विभागीय कर्मचारी प्रत्येक सप्ताह बुधवार के दिन संबंधित ग्राम/टोला का दौरा कर खैरियत प्रतिवेदन करेंगे। वही, प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को विभागीय पदाधिकारी बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही बीडीओ ने कर्मचारियों को कई अन्य दायित्वों के निर्वहन की भी जिम्मेदारी दी है।
इनको अभिभावक नामित किया गया
बीडीओ द्वारा नामित किए गए अभिभावकों की बात करे तो काड़ाडूबा पंचायत के केंदोपोसी एवं हुलूंग के लिए शीला महतो तथा कानीमुहली के लिए लक्ष्मीकांत महतो को अभिभावक नामित किया गया है। इसी तरह, भादुआ पंचायत के तेतलाकोचा, महिषडूबा एवं युक्तिडीह के लिए धरमू उरांव तथा चेकाम, पुनगोड़ा एवं घटिडुबा के लिए टिबला सबर, बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर के लिए चंद्रमा राम, नरसिंहपुर के लिए आकुल विषई, जोड़िसा I
पंचायत के बागालगोड़ा के लिए रमेश चंद्र महतो, चुड़िंदा के लिए अविनाश कुमार महंती, बड़ाखुर्शी पंचायत के घुटिया के लिए जेबा काजमी, दारिसाई के लिए राज कुमार प्रसाद, आसना पंचायत के बरडीह और काठसोल के लिए आशुतोष चौबे, ढाकपाथर, पहाड़पुर और शिरिषबनी के लिए तापस कुमार महतो, बनकाटी पंचायत के बनकाटी के लिए उदय कुमार साह, बांकी पंचायत के दुबराजपुर और चाकदोहा के लिए सबिता महतो, महुलिया पंचायत के कालिमाटी और पाटमहुलिया के लिए मानस कुमार पाल, काशिदा पंचायत के उपर पावड़ा के लिए किशन कुमार रायI
गहनडीह के लिए बालमेय बिरुली, चेंगजोड़ा के लिए ज्योत्सना हांसदा, हेंदलजुड़ी पंचायत के हलुदबनी के लिए मंगल टुडू तथा राजाबासा एवं कालाझोर के लिए अविनाश कुमार महंती, कालचिती पंचायत के बासाडेरा के लिए संजय कुमार साहू, रामचंद्रपुर के लिए बिंदु कुमारी तथा दीघा के लिए नमिता महतो, बड़ाजुड़ी पंचायत के बड़ाजुड़ी के लिए भुवनेश्वर दास, गोपालपुर पंचायत के गोपालपुर के लिए अमर पांडेय, झंटीझरना पंचायत के झांटीझरना एवं सिंद्रीयाम के लिए सोमनाथ बोदरा तथा फुलझोर एवं बालिडीह के लिए टिबला सबर तथा उत्तरी मऊभंडार पंचायत के मऊभंडार अंश के लिए रमेश चंद्र महतो अभिभावक नामित हुए है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!