गालूडीह थाना क्षेत्र के सीताडांगा (सुसनीगडिया) में विराट टुसू मेला का आयोजन किया गया। मेला के मुख्य अतिथि विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि टुसू मेला झारखंड का गौरव है । यह पर्व संस्कृति सभ्यता का याद दिलाता है।
झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 1932 का खतियान लागू करने के उपरांत गांव से लेकर शहर तक उत्साह का माहौल है । जिससे इस वर्ष मकर पर्व और भी धूमधाम से मनाया जा रहा है । उन्होंने आयोजन समिति को भूरी भूरी प्रशंसा की और आने वाला समय सुसज्जित रूप से मेला करने पर विशेष आग्रह किया ।
उन्होंने सुसु प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण भी किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जिला पार्षद सह जिला संगठन सचिव झारखंड मुक्ति मोर्चा सुभाष सिंह, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, जिला कोषाध्यक्ष काली पद गोराई, प्रखंड अध्यक्ष वकील हेम्ब्रम, सचिव रतन महतो, दुर्गा मुर्मू, फूलचंद टुडू, निर्मल चक्रवर्ती, अप्पू अधिकारी, मंटू महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।
घोटीडूबा टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार के साथ 10 हजार रुपए देकर सम्मानित किया। दूसरे स्थान पर राजाबासा का टुसू को ₹7 हजार तृतीय जगन्नाथपुर टुसू को ₹5 हजार देकर सम्मानित किया ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!