झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के पुतड़ू टोल प्लाजा (Putru Toll Plaza) मंगलवार को रैयतों और झामुमो नेताओं के विरोध के बीच शुरू हो गया. सुबह 8 बजे एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसए कपूर ने टोल प्लाजा का उद्घाटन किया. इसके साथ ही इस टोल प्लाजा से वाहनों का टोल टैक्स कटना शुरू हो गया. 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्राइवेट वाहनों को रियायत दी जाएगी. 315 रुपये के मासिक पास से वे आना-जाना कर सकेंगे.
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसए कपूर ने बताया कि टोल प्लाजा का टेंडर एजेंसी मेंसस वेस्टवेल आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. एजेंसी प्रतिदिन केंद्र सरकार को 9. 63 लाख रुपये देगी. 3 महीने का टेंडर मिला है. इसके बाद दोबारा फिर टेंडर होगा. एजेंसी के मालिक मेजर बर्गिस भी मौके पर उपस्थित थे. श्री कपूर ने बताया कि 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले प्राइवेट वाहनों को रियायत दी जाएगी. 315 रुपये का एक मासिक पास बनेगा, जिससे आना-जाना कर सकते हैं.
रैयतों व झामुमो का धरना
इधर, रैयतों के साथ झामुमो नेता पुतड़ू गांव से जुलूस निकालकर पुतड़ू टोल प्लाजा पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गए. करीब 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि रैयतों की समस्या का हल कर और विधायक के आने के बाद वार्ता कर टोल प्लाजा शुरू किया जाए. धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में रैयत और झामुमो के नेता शामिल थे.
- Citizen Preparedness Survey: रांची में की शुरुआत,इस पोर्टल में दें अपना फीडबैक, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!