पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी के निर्देशानुसार घाटशिला पुलिस ने साेमवार की देर रात घाटशिला के कई हाेटलाें में औचक निरीक्षण किया । इसकाे लेकर एक दाे हाेटल संचालकाें काे घाटशिला थाना बुलाकर देर रात पूछताछ भी की गई। इसकाे लेकर मंगलवार काे घाटशिला हाेटल एसेसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल घाटशिला हाेटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में घाटशिला थाना जाकर थाना प्रभारी बिमल किडाे से मुलाकात की। इसके उपरांत स्थिति स्पष्ट हुई।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सभी हाेटल एवं लाॅज संचालकों काे अपने हाेटल व लाॅज में गेस्ट का इंट्री रजिस्टर में करने, साथ ही गेस्ट का पहचान पत्र लेने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सभी हाेटल एवं लाॅज संचालकाें काे अपने हाेटल अथवा लाॅज में आवश्यक रूप से सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत थाना प्रभारी बिमल किंडाे ने सभी हाेटल व लाॅज संचालकाें काे डेली ठहरने वाले गेस्ट की सूची ऑनलाइन जिले द्वारा दी गई ई-मेल आईडी पर प्रतिदिन अपलाेड करने की जानकारी दी गई। साथ ही किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा संदिग्ध गेस्ट की सूचना तुरंत थाना काे उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया।
सभी हाेटल संचालकाें ने इसपर हामी भरी। हाेटल संचालकाें ने बताया कि प्रशासन व पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा। थाना प्रभारी से मिलने वालाें में कई हाेटल व लाॅज संचालक माैजूद थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!