पूर्वी सिंहभूम जिले के 19 स्कूल ऑफ एक्सिलेंस यानी उत्कृष्ठ और आदर्श विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। इन स्कूलों में 157 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें स्नातक प्रशिक्षित (टीजीटी) के लिए 98 और स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (पीजीटी) के लिए 59 पद हैं। नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 157 पदों पर नियुक्ति के लिए 65 सौ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। फिलहाल इन आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है।
10 अप्रैल तक नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूरी
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सचिव के रवि कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 10 अप्रैल तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। ऐसे में पूर्वी सिंहभूम में नियुक्ति की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ी है। शिक्षकों का चयन डीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। वहीं उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना से अनुमोदन लिया जायेगा। यह कमेटी लिखित परीक्षा, इंटरव्यू व डेमो क्लास के आधार पर शिक्षकों का चयन करेगी।
इन विषयों में इतनी रिक्तियां
टीजीटी के लिए
विषय : संख्या
हिंदी : 05
इंग्लिश : 05
संस्कृत : 14
मैथ व फिजिक्स : 11
बायोलॉजी व केमेस्ट्री : 10
हिस्ट्री व सिविक्स : 18
ज्योग्राफी : 06
इकोनॉमिक्स : 10
होमसाइंस : 02
फिजिकल एजुकेशन : 11
उर्दू : 02
बांग्ला : 03
ओड़िया : 01
पीजीटी के लिए
विषय : संख्या
हिंदी : 05
इंग्लिश : 05
संस्कृत : 05
हिस्ट्री : 05
ज्योग्राफी : 03
इकोनॉमिक्स : 04
मैथ : 06
फिजिक्स : 07
बायोलॉजी : 04
केमेस्ट्री : 08
कॉमर्स : 07
इतना मिलेगा वेतन
स्नातक प्रशिक्षित उम्मीदवारों को 26,250 रुपये जबकि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित उम्मीदवारों को 27,500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। शिक्षकों की बहाली उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा इंटरव्यू व डेमो क्लास के जरिये होगी। चयनित उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!